बॉलीवुड फिल्मों की कुल कमाई करोड़ों- अरबों में होती है। यही वजह है कि बॉलीवुड दुनिया की सबसे धनी यानि सबसे ज्यादा कमाई वाली इंडस्ट्रीज़ में से भी एक है। यहां तक कि बॉलीवुड में जो एक्टर और एक्ट्रेसेज़ अपनी अलग पहचान बना चुके हैं वो भी अपनी फीस के तौर पर मोटी रकम की मांग करते हैं। हालांकि एक्ट्रेसस के मुकाबले एक्टर की फीस कई गुना ज्यादा होती है लेकिन इसके बावजूद भी बॉलीवुड में कई बड़ी एक्ट्रेसेज़ हैं, जिनकी कमाई आसमान छूती है। ये एक्ट्रेसेस कमाई के मामले में भी एक्टर्स से पीछे नहीं हैं और एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करती हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी वो एक्ट्रेस हैं जो कि बॉलीवुड की टॉप हाईएस्ट पेड की लिस्ट में शामिल हैं।
बॉलीवुड की टॉप हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस | Top Highest Paid Bollywood Actresses in Hindi
दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक, यहां पढ़िए बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली एक्ट्रेस और उनकी फीस के बारे में –
1- दीपिका पादुकोण
हाल ही में ऑस्कर 2023 में प्रस्तुति देने वाली दीपिका पादुकोण दीपिका अपने प्रोजेक्ट्स के लिए लगभग 15-30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। पठान एक्ट्रेस इस वक्त बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। आज दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस (Highest Paid Actresses in Bollywood) पाने वाली एक्ट्रेस हैं।
2- कंगना रनौत
भले ही कंगना रनौत कम फिल्में करती हैं लेकिन कमाई के मामले में वो बॉलीवुड की टॉप 2 एक्ट्रेस हैं। जी हां, वो एक फिल्म के लिए 15 से 27 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं।
3- प्रियंका चोपड़ा
कभी हॉलीवुड तो कभी बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैंस को कायल करने वाली एक्ट्रेस हैं प्रियंका चोपड़ा का जीवन दौलत, शोहरत और ग्लैमर से घिरा रहा। उन्होंने बेहद कम उम्र में मिस वर्ल्ड का ताज भी अपने नाम किया। जानकारी के अनुसार एक बॉलीवुड फिल्म के लिए 14-23 करोड़ रुपये, तो हॉलीवुड वेब सीरीज के एक एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
4- कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की बार्बी डॉल के नाम फेमस कैटरीना कैफ को उनकी एक्टिंग स्किल्स की वजह से कम और खूबसूरती की वजह से ज्यादा जाना जाता है। पहले के मुकाबले कैटरीना कैफ की फीस भी बढ़ गई है। अब वो 12-21 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं।
5- करीना कपूर खान
पटौदी परिवार की बहू, सैफ अली खान की बेग़म करीना कपूर खान भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं। करीना कपूर अपनी एक फिल्म के लिए 10- 21 करोड़ रुपये चार्ज करती थीं।
6- आलिया भट्ट
वैसे इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी हैं। जिन्होंने बेहद कम सयम में बैक टू बैक सुपरहिटें फिल्में देकर अपना सिक्का जमा लिया है। आलिया भी हर एक फिल्म के लिए 10 से 20 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।
7- अनुष्का शर्मा
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी हर फिल्म के लिए 8 से 12 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करती हैं। इतना ही नहीं एक्टिंग करने के साथ-साथ अनुष्का एक फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गई हैं।
8- श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक फिल्म के लिए वह 7 से 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं, जिसके चलते अब वो भी महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं।
9- विद्या बालन
अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली विद्या बालन एक फिल्म के लिए बतौर फीस 8 करोड़ से 14 करोड़ रुपये लेती हैं।
10- नयनतारा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा जवान फिल्म से अपनी कमाई को लेकर काफी सुर्खियों बटोरीं। नयनतारा पहले एक फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये का चार्ज करती थी। लेकिन जवान के लिए उन्हें 10 करोड़ की फीस मिली, जिसके बाद वो भी टॉप पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स