देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। रंगों का ये त्योहार लोगों को इसलिए भी पसंद हैं क्योंकि ये उनके जीवन में थोड़े रंग तो भर ही देता है। हालांकि, कई बार जाने-अनजाने में या फिर होली की भागदौड़ में आप इन रंगों (Holi Colors) को अपने पसंदीदा कपड़ों पर भी लगा लेते हैं और फिर आप परेशान हो जाते हैं और फिर कहते हैं की हम होली क्यों मनाई जाती है। इससे आपकी परेशानी और काम दोनों ही बढ़ जाता है और आपको अपने पसंदीदा कपड़ों (Clothes) के खराब होने की चिंता भी सताने लगती है। ऐसे में आपके लिए कुछ बहुत ही काम की टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स की मदद से आप आसानी से होली (होली स्टेटस) के रंगों को हटा सकते हैं।
कपड़ों से होली के रंग हटाने की टिप्स- Tips to Remove Holi Colors from Clothes in Hindi
1. शैंपू
दरअसल, शैंपू केवल रंग ही नहीं बल्कि मेकअप, धूल-मिट्टी आदि दागों को हटाने में भी काफी उपयोगी होता है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपको किसी महंगे शैंपू का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आप किसी भी तरह के शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं।
2. नौलखा साबुन
नौलखा, टुकड़ा साबुन, देसी साबुन आदि नामों से बाजार में मिलने वाले साबुन भले ही आज के जमाने में आउटडेटेड माने जाते हैं लेकिन ये रंग के दागों को हटाने के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। यहां तक कि इससे आपके कपड़े एकदम साफ हो जाते हैं और चमक जाते हैं।
3. नॉन जैल टूथपेस्ट
टूथपेस्ट आपके दांतों को तो चमकाते ही हैं लेकिन साथ ही ये कपड़ों पर लगे रंग के दाग को हटाने के लिए भी बहुत ही उपयोगी होते हैं।
4. नींबू का रस और नमक
अगर आपके कपड़ों पर हल्दी, तेल आदि या फिर रंग के दाग लग गए हैं तो आप नींबू के रस में नमक मिला कर दाग पर लगा दें और कुछ देर के लिए धूप में रख दें। इससे आपके कपड़ों पर से ये दाग हट जाते हैं और कपड़े एक बार फिर से नए जैसे हो जाते हैं।
5. सिरका
यदि आपके कपड़ों पर पक्का रंग लग रहा है तो सफेद सिरके से बेहतर कुछ नहीं है। इसके लिए आपको केवल कुछ समय के लिए कपड़े को सफेद सिरके में डालकर रखना है।
6. स्टेन रिमूवर लिक्विड
वैसे आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाली ब्लीच या फिर अन्य स्टेन रिमूवर लिक्विड की मदद से भी रंग के निशानों को हटा सकते हैं।