साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मलयालम एक्टर अज्जु वारघीस को केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) द्वारा एक नोटिस भेजा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये तीनों कलाकार ही ऑनलाइन रमी गेम्स के ब्रांड एंबेस्डर हैं और इन्हें प्रमोट करते हैं। दरअसल, ये नोटिस एक याचिका के चलते भेजा गया है, जिसमें इस तरह के ऑनलाइन खेलों को बंद करने का निवेदन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, केरल सरकार ने इसी मामले पर जवाब की मांग करते हुए नोटिस भेजा है।
केरल हाईकोर्ट की इस बैंच को चीफ जस्टिस एस मनीकुमार और जस्टिस अनिल के नरेंदरन हेड कर रहे हैं और उन्होंने इस मामले में बुधवार 27 जनवरी 2021 को सुनवाई की थी। इसके बाद ही तमन्ना भाटिया, विराट कोहली और अज्जू वारघीस को नोटिस भेजा गया था। बिना लाइसेंस के, यह याचिका पहले पियुल वडक्कन नाम के त्रिशूर के एक मूल निवासी द्वारा दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने ऑनलाइन रमी खेलों के कानूनी निषेध का आह्वान किया है क्योंकि वे समय के साथ अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं।