ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
विराट कोहली और तमन्ना भाटिया को केरल हाई कोर्ट ने इस वजह से भेजा नोटिस

विराट कोहली और तमन्ना भाटिया को केरल हाई कोर्ट ने इस वजह से भेजा नोटिस

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मलयालम एक्टर अज्जु वारघीस को केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) द्वारा एक नोटिस भेजा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये तीनों कलाकार ही ऑनलाइन रमी गेम्स के ब्रांड एंबेस्डर हैं और इन्हें प्रमोट करते हैं। दरअसल, ये नोटिस एक याचिका के चलते भेजा गया है, जिसमें इस तरह के ऑनलाइन खेलों को बंद करने का निवेदन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, केरल सरकार ने इसी मामले पर जवाब की मांग करते हुए नोटिस भेजा है।

https://hindi.popxo.com/article/ethnic-crop-top-styling-tips-in-hindi

केरल हाईकोर्ट की इस बैंच को चीफ जस्टिस एस मनीकुमार और जस्टिस अनिल के नरेंदरन हेड कर रहे हैं और उन्होंने इस मामले में बुधवार 27 जनवरी 2021 को सुनवाई की थी। इसके बाद ही तमन्ना भाटिया, विराट कोहली और अज्जू वारघीस को नोटिस भेजा गया था। बिना लाइसेंस के, यह याचिका पहले पियुल वडक्कन नाम के त्रिशूर के एक मूल निवासी द्वारा दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने ऑनलाइन रमी खेलों के कानूनी निषेध का आह्वान किया है क्योंकि वे समय के साथ अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं।

https://hindi.popxo.com/article/get-celebrity-makeup-tricks-in-hindi
याचिका में यह भी कहा गया है कि जो लोग ऑनलाइन प्लेफॉर्म पर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं वो अक्सर अंत में अपने जीवन की सारी बचत इस तरह के चीजों में लगा कर खत्म कर देते हैं। वडक्कर ने यह भी आरोप लगाया कि राज्यभर में लोगों के घोटाले का शिकार होने की कई खबरें सामने आई हैं। याचिकाकर्ता ने तिरुवनंतपुरम जिले के एक इसरो कर्मचारी का भी उदाहरण दिया है, जो ऑनलाइन रमी गेम के धोखे में फंस गया था। कथित तौर पर वह 21 लाख के कर्ज में था और इसलिए उसने अपने जीवन को खत्म कर लिया। साथ ही वडक्कर ने यह भी कहा कि ऑनलाइन रमी खेल केरल गेमिंग एक्ट 1960 के दायरे में नहीं आते हैं। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
27 Jan 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT