सुरभि चंदना एक्टर धीरज धूपर के साथ फिर से टीवी पर अपने नए शो के साथ वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस का नया शो शेरदिल शेरगिल अपने प्रोमो से लोगों के बीच काफी इंटरेस्ट पैदा कर रहा है। शो के प्रोमो में दोनों लीड एक्टर्स को एक दूसरे से ऑपोजिट दिखाया गया और सुरभि को धीरज की बॉस हैं, एक न्यू एज इंडिपेंडेंट मदर के तौर पर दिखाया गया है।
हाल ही में सुरभि ने एक वेबसाइट से अपने इस नए शो के बारे में बात की और कहा कि ये एक न्यू एज शो है और इस तरह के शो अब टीवी पर कम ही दिखते हैं। शो में सुरभि एक यंग मॉम की भूमिका में हैं जिसका नाम है मनमीत शेरगिल। सुरभि अपने इस शो और इसकी कहानी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि ये काफी फ्रेश थीम है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि निर्माता इस शो को हर एज के लोगों को ध्यान में रखकर बना रहे हैं।
शो के बारे में और बात करते हुए सुरभि ने अपने किरदार से जुड़े प्रिपरेशन के बारे में बात करते हुए बताया कि शो में उन्हें काफी नैचुरल तरीके से बातचीत करना है और इसके लिए सभी एक्टर्स ने शिमला में साथ में शूटिंग भी की थी। एक्ट्रेस का ये शो 26 सितंबर को टीवी पर प्रसारित होगा और इसके प्रोमो को मिले रिस्पॉन्स को देखकर लगता है कि ये शो लोगों को पसंद भी आएगा।
सुरभि चंदना को सबसे पहले लोकप्रियता नकुल मेहता के साथ शो इश्कबाज से मिली थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें नागिन में भी खूब पसंद किया था। एक्ट्रेस ने कुछ ही दिनों पहले अर्जुन बिजलानी के साथ एक म्यूजिक वीडियो हो गया है प्यार भी किया है। वहीं धीरज धूपर ने 5 साल तक कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या के साथ अपनी केमिस्ट्री और एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस किया है और कुछ समय पहले ही उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था।