हालांकि कोरोना महामारी के चलते बच्चों की हेल्थ को लेकर सनी लियोनी बेहद अलर्ट हैं। इसके बावजूद भी उन्हें इस बात डर रहता है कि कहीं उनके बच्चे कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट में न आये जायें। सनी लियोनी कहती हैं, ‘आज मुझे निश्चित रूप से लगता है कि, स्वस्थ्य रहने और वायरस से दूर रहने के लिए हमें अपने आस-पास सफाई और हाइजीन को ध्यान में रखना चाहिए। हालांकि, हमें बेहतर कल के लिए अच्छा सोचना होगा’।
इन दिनों सनी लियोनी भी लॉकडाउन होने की वजह से वर्क फ्रॉम होम ही कर रही है। उन्होंने बताया कि कैसे वो काम के साथ-साथ अपने बच्चों की भी केयर कर रही हैं। सनी लियोनी के मुताबिक, घर से काम करने का एक लाभ है कि, वो इस महामारी के दौरान पूरा समय अपने बच्चों को दे पा रही हैं और उनका ख्याल रख रही हैं। सनी का कहना है, ‘मैं हमेशा अपने बच्चों को अपने आस-पास चाहती हूं, इसलिए मैं अपने काम और वर्क आउट का ऐसा शेड्यूल तैयार करती हूं, जिसमें मेरी नजर उन पर भी रहे।’
आपको बता दें कि सनी और डेनियल वेबर ने 2011 में शादी की थी और निशा उनकी पहली बेटी है। सनी ने महाराष्ट्र के लातूर की 21 महीने की निशा को पिछले साल जून में गोद लिया था। मार्च 2018 में सनी लियोन ने सरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। सनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने तीनों बच्चों संग क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!