एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपने नए शो हंटर-मरेगा नहीं मारेगा को लेकर चर्चाओं में हैं और इसी शो के प्रमोशन में जुटे हैं। एक्टर अपने एक्शन हीरो पहचान के अलावा एक सफल फैमिली मैन के रूप में भी जाने जाते हैं। सुनील और माना शेट्टी बॉलीवुड के सबसे स्टेबल और स्ट्रॉन्ग कपल्स में से एक हैं।
कुछ ही दिनों पहले कपल की बेटी, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने फेमस क्रिकेटर राहुल शेट्टी से शादी की है। अब एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने बच्चों के लिए अपनी शादी से ये रिलेशनशिप एडवाइस शेयर की है। सुनील ने कहा, “विश्वास, एक दूसरे पर विश्वास, एक दूसरे के लिए जगह, एक दूसरे के लिए हमेशा रहना।” आगे एक्टर ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए ये भी कहा कि अगर वो अथिया के घर अकेले चले जाते हैं और माना वहाँ नहीं है, तो अथिया उनसे पूछती वह पूछती है, ‘कहाँ है तुम्हारा (इशारों में हाथ)?’ सुनील ने आगे कहा, क्योंकि मैं पार्टियों में उसकी तलाश करता हूं, मुझे नहीं पता क्यों लेकिन आप जानते हैं, यह सिर्फ एक-दूसरे पर विश्वास करना है।”

इसी बातचीत में सुनील ने बेटे अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया और घर के नए सदस्य केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों बच्चे और उनकी फैमिली बहुत सिंपल है और मेरे घर में बहुत खूबसूरती से फिट हुए हैं। एक्टर ने तानिया को अपना प्यार भी बताया। इसी बातचीत में उन्होंने अथिया को अपनी कड़ी क्रिटिक और बॉसी भी बताया है।
सुनील शेट्टी और माना शेट्टी ने साल 1991 में शादी की थी और तभी से दोनों इंडस्ट्री के सबसे स्ट्रॉन्ग कपल में से एक हैं। अथिया और केएल राहुल की शादी इसी साल 23 जनवरी के दिन हुई है।