टीवी एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस का क्रेज कुछ अलग ही है। इस रियलिटी शो के अब तक 16 सीजन पूरे हो चुके हैं। ऐसा देखा गया है कि इनमें से प्रत्येक सीजन को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। छोटे पर्दे का बड़ा नाम बन चुकीं और बिग बॉस 16 में पूरे सीजन छाए रहने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं।
अब सुम्बुल को लेकर एक बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि सुंबुल अपने पापा के सर पर सेहरा सजाने की तैयारी कर रही हैं। जी हां, सुंबुल तौकीर खान के पापा जल्दी ही दूसरी शादी करने वाले हैं, जिसके साथ उनके घर में दो और सदस्य जुड़ जाएंगे।
दरअसल, सुंबुल के पिता जिस महिला से शादी करने वाले हैं, वह तलाकशुदा है और उनकी पहले से एक बेटी है। ऐसे में सुंबुल के घर में दो और नए सदस्य जुड़ जाएंगे। सुंबुल ने खुद अपने पापा के दूसरे निकाह की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि सुंबुल के पापा अगले हफ्ते ही शादी करने जा रहे हैं।

अकेले ही कर रहे थे दोनों बच्चियों की परवरिश
सुंबुल के बिग बॉस में आने के बाद उनके पिता तौकीर खान भी मशहूर हुए थे। सुम्बुल और तौकीर खान की बॉन्डिंग दिखाती तस्वीरें और वीडियो इससे पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सुम्बुल और उसकी छोटी बहन को उनके पिता ने पाला है। सुम्बुल की छोटी बहन का नाम सानिया है। सुंबुल के पापा सिंगल फादर हैं, जो अपनी दोनों बच्चियों की परवरिश अकेले ही कर रहे थे। बता दें, सुंबुल जब 6 साल की थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। जिसके बाद से सुंबुल के पिता अकेले उन्हें और उनकी बहन की देखरेख कर रहे हैं।
दूसरी शादी के लिए पापा को मनाया
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुंबुल तौकीर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ”हमारे पापा हमारे लिए मोटिवेशन का सबसे बड़ा सोर्स रहे हैं। वह हमेशा से हमारे सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। मैं और सानिया पापा के लिए बहुत खुश हैं।” सुंबुल ने साथ ही ये भी बताया कि वह लंबे समय से अपने पापा को दूसरे निकाह के लिए मनाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन पहले वह इसके लिए तैयार नहीं थे। एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं बहुत समय से ये चाहती थी, लेकिन ये जरूरी था कि जितना मैं ये चाहती हूं उतना ही मेरे पापा भी इसके लिए तैयार हों।”

दूसरी शादी से हैं सभी खुश
सुंबुल ने ये भी बताया, ”मेरे पिता को दूसरी शादी से कोई आपत्ति नहीं है, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या कहती हूं। उन्होंने यह फैसला किया है। अगर वे इससे खुश हैं तो हम सभी को इसका स्वागत करना चाहिए। उनकी दूसरी शादी को लेकर हमें कोई दिक्कत नहीं है। बल्कि हम सब बेहद खुश हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं