शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने फिल्मों में आने से पहले ही अपने लिए घर खरीद लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना ने अलीबाग में थाल गांव में एक फार्म लैंड खरीदा है और इसकी कीमत 12.91 करोड़ है। रेजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह इस फार्म को एग्रीकल्चरिस्ट के तौर पर इस्तेमाल करेंगी और यह काफी दिलचस्प है। बता दें कि सुहाना खान जल्द ही नेटफ्लिक्स पर द आर्चीज के जरिए डेब्यू करने वाली हैं और यह प्रोजेक्ट अभी तक ऑन एयर भी नहीं हुआ है और उन्होंने अपनी पहली बड़ी परचेज भी कर लिया है। जैसा कि हम जानते हैं कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक बड़े कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ भी डील साइन की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून 2023 को ये ट्रांजेक्शन रजिस्टर हुई है। फार्म की जगह 1.5 एकड़ है है और इसमें 2,218 स्क्वैयर फीट का स्ट्रक्चर है। सुहाना ने स्टैंप ड्यूटी के लिए 77.46 लाख रुपये दिए हैं और इसके डॉक्यूमेंट्स IndexTap.com पर मौजूद हैं। इस फार्म के असली मालिक का नाम अंजली, रेखा और प्रिया हैं जिन्हें ये जमीन उनके पिता से मिली थी। इस प्रोपर्टी का रेजिस्ट्रेशन डेजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हुआ है और इसके डायरेक्टर सविता छिब्बर और नमिता छिब्बर हैं। बता दें कि सविता छिब्बर गौरी खान की मां हैं और नमिता उनकी बहन हैं।

गौरतलब है कि शाहरुख खान का भी अलीबाग में सी फेसिंग एक लग्जरियस बंगला है और यह थाल में है। इसमें स्विमिंग पूल और हेलीपैड भी है। बता दें कि एक्टर ने अपना 52वां जन्मदिन यहीं मनाया था।
सुहाना खान ने आर्डिंगली कॉलेज, यूके से अपनी ग्रेजुएशन की है और उन्होंने न्यूयोर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से 2022 में अपनी एक्टिंग डिग्री ली थी। द आर्चीज से खुशी कपूर भी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा कई अन्य सेलेब्स का भी अलीबाग में घर है। जिसमें दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और इंडस्ट्रियलिस्ट गौतम सिंघानिया का नाम शामिल है।
बता दें कि शाहरुख खान अपने बिजनेस के लिए भी जाने जाते हैं और लगता है कि उनके बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान भी उनके साथ इस जर्नी में चलने लग गए हैं।