ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
deepika bikini look

‘बेशरम रंग’ सॉन्ग में इसलिए दीपिका पादुकोण ने पहने हैं ऐसे कपड़े, एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट ने कही ये बात 

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग जब से रिलीज किया गया है, गाने में दीपिका का लुक सुर्खियों में है। एक तरफ जहां एक्ट्रेस की बात उनके बोल्ड आउटफिट को लेकर हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ गाने में पहना उनका भगवा रंग का बिकनी लुक अलग वजह से ही चर्चा में बना हुआ है।

Deepika Padukone In Orange Bikini In Besharam Rang Song In Pathan
साभार- यूट्यूब स्क्रीनग्रैब

 सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने दीपिका और शाहरुख, दोनों का लुक इस गाने में स्टाइल किया है और उन्होंने हाल ही में इस गाने में दीपिका के स्टाइल और लुक्स के बारे में बात करते हुए बताया है कि फिल्म में दोनों को ही ऐसा दिखाना था जैसा लोगों ने उन्हें अबतक नहीं देखा है। गाने में दीपिका और शाहरुख को बीच पार्टी को एंजॉय करते दिखाया गया है और ये गाना स्पेन के खूबसूरत लोकेशन में शूट किया गया है।  

Deepika Padukone in Golden Bikini In Besharam Song In Pathan
साभार- इंस्टाग्राम

शालीना कहती हैं, हमारी कोशिश थी कि शाहरुख ऐसे दिखे जैसे उन्हें फिल्म में नहीं होना चाहिए था और दीपिका को अपना सबसे सेक्सी बेस्ट दिखाना था। आगे शालीन ने ये भी कहा कि इस गाने में एक बीच पार्टी दिखाई गई है और दीपिका का लुक ऐसा है जैसा कोई भी किसी बीच पार्टी के लिए पहनना चाहेगा। पठान के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ में दीपिका ने पहनी गोल्डन मोनोकिनी, एक्ट्रेस का बीच लुक है सुपर स्टनिंग

शालीना के पहले बेशरम रंग गाने की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने भी दीपिका के इस गाने में लुक के बारे में बात करते हुए कहा था कि गाने में ऐसा दिखने के लिए दीपिका ने बहुत मेहनत की है। उनके साथ उनकी पूरी टी्म लगी हुई थी, डाइटीशियन, फिजिकल ट्रेनर और कॉस्ट्यूम के लिए  शालीना नथानी। जिस तरह से उन्होंने अपने हर कॉस्ट्यूम के साथ अपना ऐटीट्यूड रखा उससे गाने में एक अलग स्टाइल ऐड हुआ है।

ADVERTISEMENT
15 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT