वेस्टमिंस्टर एब्बे में किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक में प्रदर्शन करने के बाद, सोनम कपूर को हाल ही में प्रधान मंत्री ऋषि सुनक द्वारा आयोजित रिसेप्शन के लिए यूके-इंडिया वीक 2023 में आमंत्रित किया गया था। सोनम ने भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस खास मौके को पूरी गंभीरता से लिया और एक बार फिर अपने देसी गर्ल मोड को अपनाया। हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस अपने लुक्स और स्टाइल से फैशन लवर्स के लिए गोल्स सेट में कामयाब रही।

सोनम ने इस अवसर के लिए खूबसूरत पेस्ट बेस पर ब्राइट प्रिंट वाली साड़ी स्टाइल की थी और ये उनके लुक को पारंपरिक और समकालीन का एकदम सही बैलेंस दे रही थी। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने आउटफिट ऑफ द डे की कई तस्वीरें पोस्ट की थी और लिखा, “कितना खूबसूरत दिन है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे लंदन की खूबसूरत गर्मियों में साड़ी पहनने का मौका मिला।”

सोनम ने रोहित बल द्वारा डिज़ाइन किया गया कस्टम मिंट ग्रीन साड़ी पहना था जिसमें पेड़, पौधे, नेचर से जुड़ा ब्राइट प्रिंट था। जहां ये साड़ी अपने आप में ही बहुत खूबसूरत लग रही थी, वहीं रिया कपूर ने अपनी स्टाइलिंग से इसे और भी खास बना दिया था! रिया ने इस सैटिन सिल्क साड़ी के साथ फ्लोर लेंथ आयवरी जैकेट मैच किया था। इस जैकेट पर बने रेड बोल्ड फूल इसे और भी गॉर्जियस लुक दे रहा था। जैकेट जहां मिंट ग्रीन साड़ी के साथ एक परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट था, उस पर बना सिंदूरी फूल साड़ी के प्रिंट से मैच कर रहा था।
एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ स्टेटमेंट ईयररिंग, रिंग, बैंगल्स और रेड पोटली बैग स्टाइल किया था। उन्होंने इस मौके पर रेड लिपस्टिक और खुले बाल रखना पसंद किया था।
कैसे कर सकती हैं रिक्रिएट
जिस तरह की सोनम ने इस लुक को एक हाई एंड रिसेप्शन के लिए अपनाया था, आप भी इस लुक को दिन या रात हर समय स्टाइल कर सकती हैं। अगर जैकेट का फेब्रिक मोटा हो तो इस लुक को हल्की ठंड में भी अपनाया जा सकता है।
इस लुक के लिए आप शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप जैसे फैब्रिक की प्रिंटेड साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट लॉन्ग जैकेट मैच करें। इसके लिए आप ऐसा जैकेट स्टिच करवा सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके पास लॉन्ग जैकेट, क्रॉप टॉप धोती वाला सेट हो तो आप उस लॉन्ग जैकेट को भी अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस कलर और प्रिंट का ध्यान रखना होगा। इसी लुक को बेस बनाकर आप सोनम के उन लुक्स को भी रिफर कर सकती हैं जिनमें उन्होंने लेयरिंग की है। देखें एक्ट्रेस के ये लुक्स-
सोनम कपूर अपनी साड़ी को हमेशा इंटरेस्टिंग ट्विस्ट देती हैं। उनके लुक बुक में साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाऊज, जैकेट स्टाइल ब्लाउज, रिमूवेबल स्लीव्स आदि सभी शामिल हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स