सोनम कपूर और आनंद आहूजा कुछ ही दिनों पहले पेरेंट्स बने हैं। कपल ने अपने न्यू बॉर्न का नाम वायु रखा है और सोनम अपनी लाइफ के इस नए फेज को पूरी तरह से एंजॉय भी कर रही हैं। सोनम ने हाल ही में अपने बेटे के नर्सरी की तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वायु का नर्सरी एरिया काफी कंफर्टेबल है। न्यू मॉम्स अगर अपने बच्चों के लिए नर्सरी डिजाइन करना चाहती हैं तो सोनम के इस पिक को देखकर आइडिया ले सकती हैं।
सोनम कपूर के इन तस्वीरों को देखकर ये कहना भी सेफ है कि बेबी वायु जल्दी ही किसी इंफ्लुएंसर की तरह पॉपुलर हो जाएगें। तस्वीर में वायु के कमरे में वुडन शेल्फ दिख रहा है जिसमें जरूरत की चीजें रखी हैं और एक तरफ वुडन शेल्फ में सॉफ्ट टॉयज रखे हैं।
काम की बात करें तो सोनम को लोग जल्दी ही क्राइम थ्रिलर ब्लाइंड में दिखेंगे। वहीं आनंद अपने ब्रांड वेज नॉनवेज को फैलाने की तैयारी कर रही हैं।