ADVERTISEMENT
home / DIY फैशन
शॉर्ट हाइट गर्ल्स न करें ये फैशन ट्रेंड फॉलो, ये आपके ओवरऑल लुक को दिखा सकता है खराब

शॉर्ट हाइट गर्ल्स न करें ये फैशन ट्रेंड फॉलो, ये आपके ओवरऑल लुक को दिखा सकता है खराब

हाइट कम हो या फिर ज्यादा हालांकि इससे आपकी पर्सनैलिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन हाइट के हिसाब से क्या पहना है और क्या चीजें कैरी करनी है, इससे आपके ओवरऑल लुक पर जरूर इंपेक्ट पड़ता है। आजकल हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है। जिसके लिए वे लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करता हैं। हालांकि, किसी भी ट्रेंड को फॉलो करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आपको अपनी बॉडी टाइप, स्किन टोन और हाइट जैसी कई बातों पर ध्यान देना चाहिए।

छोटे कद की लड़कियां न करें ये फैशन ट्रेंड फॉलो short height girls should not follow these fashion trends in hindi

आज यहां हम बात करने जा रहे हैं उन फैशन ट्रेंड्स के बारे में जो कम हाइट की लड़कियों यानि कि शॉर्ट हाइट गर्ल्स पर अच्छे नहीं लगते। क्योंकि कुछ फैशन ट्रेंड ऐसे होते हैं जो आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो आपकी हाइट और कम दिखाते हैं और साथ ही आपके लुक को भी खराब कर देते हैं। आपको इन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने से बचना चाहिए, आइए जानें क्या हैं वो फैशन ट्रेंड्स –

मिडी लेंथ स्कर्ट पहनने से बचें

स्कर्ट के साथ टॉप या शर्ट दोनों का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। लेकिन शॉर्ट हाइट के लड़कियों को मिडी लेंथ स्कर्ट पहनने से बचना चाहिए। इससे उनके पैर काफी छोटे लगते हैं। अगर आपको स्कर्ट पसंद है, तो आप शॉर्ट स्कर्ट या फिर लॉन्ग स्कर्ट पहन सकती हैं। बस मीड लेंथ वाली स्कर्ट पहनने से बचें।

राउंड टो हिल्स को कहें न

राउंड टो हिल्स बहुत अच्छे लगते हैं। इस तरह की फुटवियर्स आपकी लंबी टांगों को छोटा दिखाती हैं। अगर आपकी हाइट कम है तो आपको ऐसी हील्स नहीं पहननी चाहिए, इसके बजाय आप प्वाइंटेड टो हिल्स पहन सकती हैं। स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ये आपके पैरों को भी लंबा दिखायेगी।

ADVERTISEMENT

ओवरसाइज़ बैग्स न करें कैरी 

आजकल बड़े या ओवरसाइज बैग्स की काफी डिमांड है, बेशक वे बहुत अच्छे लगते हैं। हालांकि इससे शरीर आपक कद कम दिखता है। जो लोग छोटे हैं, उनके लिए बड़े के बजाय मीडियम साइज का बैग चुनना सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। 

ओवरसाइज जींस नहीं करेगी सूट

महिलाएं ओवरसाइज़्ड जींस पसंद करती हैं, क्योंकि ये उन्हें ज्यादा कंफर्टेबल और कूल लुकदेती हैं। कुछ महिलाएं इसे स्ट्रीट लुक में भी फॉलो करती हैं, लेकिन अगर आप शॉर्ट हाइटेड हैं तो आपको ओवरसाइज़्ड जींस पहनने से बचना चाहिए। लेकिन अगर आप स्ट्रीट लुक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो स्ट्रेच्ड बॉयफ्रेंड जींस पहन सकती हैं। इसे आप किसी भी फिटेड टॉप के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं।

ज्यादा लंबे बाल न रखें

ज्यादातर लड़कियों को लंबे बाल रखना पसंद होता है और उन्हें संवारने के लिए वे काफी मेहनत भी करती हैं। अगर आपका कद छोटा है तो आप पर शॉर्ट हेयर ज्यादा अच्छे लगेंगे। छोटे बाल कम कद वाली लड़कियों की नेक लाइन को हाइलाइट करने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें –
हाइट कम हो तो अपनाएं ये फैशन टिप्स
ब्रंच डेट के लिए परफेक्ट है अलाया एफ का ग्रीन स्कर्ट और व्हाइट क्रॉप टॉप लुक
सर्दियों में होने वाले कॉमन फैशन मिस्टेक, जिन्हें ज्यादातर लोग कर देते हैं अनदेखा

ADVERTISEMENT

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज के साथ अपनी स्किन को रखें स्वस्थ और ग्लोइंग।

16 Nov 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT