शिल्पा शेट्टी ने फोटो शेयर कर लिखा है, ‘कोरोना वायरस के समय प्यार’ साथ ही उन्होंने अपने पति को टैग भी किया हैl फोटो में शिल्पा शेट्टी को डबल मास्क पहने देखा जा सकता है, जबकि राज कुंद्रा ग्लास के उस तरफ है और उन्होंने मास्क नहीं लगाया है। शिल्पा शेट्टी ने फोटो शेयर कर लिखा है, ‘कोरोना प्यार हैl आप लोगों की शुभकामनाओं, चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए सभी का आभार।’ इस कैप्शन में शिल्पा ने हैशटैग #Nearlydone दिया है। इसका मतलब है कि राज की तबीयत अब लगभग ठीक है। उनका क्वारंटाइन पीरियड जल्द ही खत्म होने वाला है।
बता दें के पिछले 7 मई को शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘पिछले 10 दिन मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे। मेरे सास-ससुर का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl इसके बाद समीक्षा, विवान और राज का भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मेरी मां भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। सभी अपने अपने कमरों में घर पर आइसोलेशन में है और डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहे हैं। हमारे घर के दो स्टॉफ भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और उनका इलाज करवाया जा रहा है। भगवान के आशीर्वाद से सब ठीक हो रहे हैं। मेरा टेस्ट नेगेटिव आया है। सभी डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहे हैं। सभी ठीक हो रहे हैं। सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। हम बीएमसी के आभारी हैं।’
POPxo की टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करें। जरूरत न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।