अब यह वाकई बहुत ही सरप्राइज करने वाला है। दरअसल, शहनाज गिल ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की अफवाहें सामने आ रही हैं। शहनाज गिल इंस्टाग्राम पर केवल 11 लोगों को फॉलो करती हैं, जिसमें उनके क्रश कार्तिक आर्यन भी शामिल हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अब टाइगर 3 के स्टार को फॉलो करना बंद कर दिया है। क्या इसका मतलब ये है कि वह ‘कभी ईद कभी दिवाली’ फिल्म से बाहर हो गई हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज गिल को कभी ईद कभी दिवाली से बाहर होने के लिए कहा गया है और अभी तक इसका कारण सामने नहीं आया है।
सलमान खान बिग बॉस 13 में नजर आईं शहनाज गिल को काफी एडमायर करते हैं लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हैं और इसका कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुपरस्टार सना से अपसेट थे क्योंकि उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट साइन किए और वह केवल एसकेएफ फिल्म्स के साथ काम नहीं कर रही हैं।
अब हमें लगने लगा है कि क्या कभी सही में कभी ईद कभी दिवाली बनेगी भी क्योंकि सबसे पहले फिल्म में आयुश शर्मा और जहीर इक्बाल दिखाई देने वाले थे लेकिन बाद में आयुश ने फिल्म को छोड़ दिया और सलमान खान ने उन्हें छोड़ने के लिए कहा था क्योंकि चीजें हाथ से बाहर निकल गई थीं।
इसके बाद अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि शहनाज गिल ने फिल्म को छोड़ दिया है और इससे फिल्म के प्रोड्यूसर पर प्रेशर आ गया है। सलमान खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं और अब पूजा हेगड़े फिल्म की लीड हिरोइन है। एक्ट्रेस ने अभी तक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।