बिग बॉस के सीजन 13 से घर घर पॉपुलर हुई शहनाज गिल इस समय अपने करियर के बेहतरीन फेज में हैं। सिंगर और एक्ट्रेस के रूप में जाने जानी वाली शहनाज बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से कदम रख रही हैं। इसके साथ ही टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार उन्हें दूसरी फिल्म भी बड़े बजट की मिल गई है।
रिपोर्ट के अनुसार शहनाज ने हाल ही में वीरे दी वेडिंग बनाने वाली रिया कपूर की फिल्म साइन की है। जैसा कि पहले भी रिया की फिल्में महिला प्रधान रही हैं और विमेनहुड को सेलिब्रेट करती हैं, रिया का नेक्स्ट प्रोजेक्ट भी ऐसा ही है और फिल्म में शहनाज को बिलकुल अगल अंदाज में दिखाया जाएगा। ये भी जानकारी है कि रिया की इस फिल्म में अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर भी होंगे और फिल्म की कहानी मॉडर्न रिलेशनशिप के इर्द गिर्द घूमेगी। फिल्म पर रिया कपूर के पति और निर्माता करण बूलानी काम करेंगे।
काम की बात करें तो शहनाज को लोगों ने पिछले साल दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी फिल्म हौसला रख में देखा था। सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े भी दिखेंगी। वैसे शहनाज को फैन्स इन दिनों फैशन शो से लेकर कैलेंडर फोटोशूट तक हर जगह देख रहे हैं और एक्ट्रेस की रफ्तार और मेहनत को देखकर लगता है कि वो फिलहाल रुकने वालों में नहीं हैं।