शहीर शेख सेलेब्स के उस ट्राइब का हिस्सा हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्रारइवेट रखते हैं। पिछले कुछ सालों में शहीर शेख ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई माइलस्टोन जैसे कि लॉकडाउन में रुचिका कपूर के साथ शादी और बेटी का जन्म भी पार किए है लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को इसकी कम ही झलक देखने दी है। बता दें कि दोनों की बेटी अनाया का जन्म भी पिछले साल नवंबर में हुआ था और इंटरनेट पर किसी को कोई आइडिया नहीं था कि वह कैसी दिखती हैं लेकिन अब आखिरकार आप भी दोनों की बेटी की पहली झलक देख सकते हैं।
दरअसल, शहीर ने अपने प्रोटेक्टिव डैड जोन से बाहर निकलते हुए अपनी बेटी की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। बीती रात को बेटी अनाया के साथ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है और वह वाकई बहुत ही क्यूट है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘I like me better when i m with you’ और जब आप वीडियो देखेंगे को आपको भी वीडियो बहुत पसंद आएगा।
पिछले साल शहीर ने अनाया के जन्म पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ”जीवन के बेस्ट गिफ्ट का उपहार मिला है। मैं इसके लिए बहुत ही आभारी हूं… इस जर्नी के लिए मैं आप सभी का प्यार और दुआएं चाहता हूं… हमें अपनी प्रेयर में याद रखें”।