रक्षाबंधन हिंदू धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्यौहार हर साल पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भगवान से उनकी लंबी उम्र और खुशियों के लिए प्रार्थना करती है। बदले में भाई अपनी बहन को उसके जीवन में हर विपत्ति से बचाने की कसम खाता है और हां-हां तोहफा भी देता है। वैसे तो इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाई जा रही है, लेकिन मुहूर्त को लेकर उलझन की स्थिति बनी हुई है। वैसे भी आजकल ज्यादातर कोई तीज-त्योहार दो तिथियों में पड़ जाते हैं, ऐसे में लोगों का कंफ्यूज होना जायज है। इसीलिए यहां हम आप की इस दुविधा को दूर करते हुए रक्षाबंधन 2023 (Raksha Bandhan wishes in hindi) किस दिन है ? इस बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं।
When is Raksha Bandhan in 2023 | किस दिन है रक्षाबंधन?
वैसे रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 और 31 अगस्त दो दिन आ रही है। इसी वजह से हर किसी को इस बात की दुविधा है कि इस साल यानि 2023 में आखिर रक्षाबंधन किस दिन पड़ रही है? 30 या फिर 31 अगस्त? दरअसल अगर आप गूगल में सर्च करेंगे तो 30 अगस्त की तारीख दिखा रहा है। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो श्रावण पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया रहेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार भद्रा के साये में रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता है। यानि कहा जाता है कि भद्रा काल में बहनों को भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए। भद्राकाल को अशुभ माना जाता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। आइए जानते हैं रक्षाबंधन के त्योहार पर कब तक रहेगा भद्रा का साया और कब बांधें राखी।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 2023
भद्रा 30 अगस्त को रात के समय 9 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगी। शास्त्रों में ऐसा विधान है की भद्रा स्थिति में भद्रा मुख का त्याग करके भद्रा पूंछ जब हो उस समय शुभ कार्य जैसे रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकता है। इस बार भद्रा पूंछ शाम में 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक रहेगी। आप चाहें तो इस समय रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं। इसमें आपको भद्रा का दोष नहीं लगेगा। बस इस बात का ख्याल रखें की भद्रा मुख के दौरान आपको राखी नहीं बांधनी है।
- 30 अगस्त 2023 भद्रा पूंछ का समय – शाम 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक
- 30 अगस्त 2023 को भद्रा मुख का समय – शाम में 6 बजकर 31 मिनट से 8 बजकर 11 मिनट तक।
- रक्षाबंधन सर्वोत्तम मुहूर्त- 30 अगस्त रात में 9.34 से 10.58 बजे तक।
- 31 अगस्त 2023 रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त – सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 10 मिनट तक।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स