ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
सारा अली खान ने दांत की सर्जरी कराते वक्त की मजेदार कमेंट्री,फैन्स के साथ शेयर किया वीडियो

सारा अली खान ने दांत की सर्जरी कराते वक्त की मजेदार कमेंट्री,फैन्स के साथ शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। दरअसल, सारा ने हाल ही में अपने दांत की सर्जरी (Wisdom Tooth Surgery) कराई है और इसी सर्जरी का वीडियो उन्होंने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो (Viral Video) सारा ने अपनी इंस्टाग्राम सीरीज नमस्ते दर्शकों के तहत शेयर किया है। 
वीडियो की शुरुआत में सारा कहती हैं, ”नमस्ते दर्शकों, सॉरी मैं बहुत अच्छे से बात नहीं बोल पा रही हूं। मुझे, हमारे हर वाक्य में हसी आ रही है।” इसके बाद अपने डॉक्टर को ऑनलाइन फैन्स से इंट्रोड्यूस कराते हुए सारा ने कहा, ”वो हमारे ज्ञानी दातों का उद्घाटन, नहीं शायद मैं ये गलत बोल रही हूं। वो हमारे दातों को उखाड़ने वाले हैं। ” इसके बाद सारा ने कहा, ”ये हमारा आज का प्लान है।”
https://hindi.popxo.com/article/valentines-day-romantic-message-in-hindi

वीडियो के अंत में सारा फैन्स से कहती हैं कि ”नमस्ते दर्शकों, हमारा सर्जरी हो गया है। सब कुशल मंगल हैं।” सारा अली खान का ये वीडियो फैन्स को बहुत ही मजेदार लग रहा है और उनके इस वीडियो को काफी बार देखा भी जा चुका है।

https://hindi.popxo.com/article/did-sushmita-sen-brokeup-with-rohman-shawl-shares-cryptic-post-in-hindi-941997

गौरतलब है कि सारा अली खान हमेशा ही अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के कुछ अहम पलों को शेयर करती रहती हैं। बुधवार को ही सारा ने अपनी मां अमृता सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सारा ने लिखा था, ‘’मेरी दुनिया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरा आइना, ताकत और इंस्पिरेशन बनने के लिए शुक्रिया। आई ल-ब्लू अ लोट।’’

https://hindi.popxo.com/article/couples-made-in-bigg-boss-house-celebrity-list-in-hindi
बता दें, सारा अली खान ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वह रणवीर सिंह के साथ सिम्बा में दिखाई दी थीं और लव आज कल में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। सारा अली खान जल्द ही फिल्म अतरंगी रे में दिखाई देंगी। इसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ काम कर रही हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
11 Feb 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT