प्यार, सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एहसास है। प्यार है तो रोमांस भी होगा और जब रोमांस होगा तो बैकग्राउंड में रोमांटिक गाने (romantic songs in hindi) भी चलेंगे। नहीं-नहीं हम यहां किसी फिल्म की नहीं बल्कि असल ज़िंदगी की बातें कर रहे हैं। क्योंकि फिल्मों वाला प्यार असल ज़िंदगी में कम ही देखने को मिलता है। हां, लेकिन रोमांस जरूर मिल जाता है। बॉलीवुड अपनी रोमांटिक फिल्मों और रोमांटिक वीडियो गाने (hindi romantic bollywood songs) के लिए फेमस है। बॉलीवुड मूवीज में एक से बढ़कर एक रोमांटिक गाने (romantic gane) भरे पड़े हैं। इन्हें गिनने बैठेंगे तो शायद कई शामें लग जाएंगी। मगर जब प्यार होता है तो बॉलीवुड के यही रोमांटिक गाने दिल और दिमाग में चलते हैं। इसलिए हम आपके लिए यहां चुनकर कुछ बेहद खूबसूरत नए-पुराने और सदाबहार रोमांटिक गाने (Romantic Songs in Hindi) लेकर आये हैं, जो आपके रोमांस में चार-चांद लगा देंगे। सगाई के गाने
पुराने रोमांटिक गाने – Old Romantic Songs in Hindi
कहते हैं ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’। बॉलीवुड के पुराने रोमांटिक गाने पर यह बात एकदम सटीक बैठती है। पुराने गानों की बात ही कुछ और होती है। ये कानों में जैसे रस घोल देते हैं। खासतौर पर बारिश की शाम को तो धीरे-धीरे पुराने रोमांटिक गाने चल रहे हों, तो बस मजा ही आ जाता है। इससे ज्यादा रोमांटिक शायद ही कुछ और होता होगा। वैसे तो बॉलीवुड के खजाने में कई पुराने रोमांटिक गाने जमा हैं। मगर हम आपके लिए यहां चुनकर कुछ बेहद खूबसूरत और पुराने रोमांटिक गाने (Old Romantic Songs in Hindi) लेकर आये हैं। इन्हें सुनकर आपका मूड और भी अच्छा हो जायेगा। कौनसी फिल्मे चल रही हैं
लग जा गले (वो कौन थी)
‘लग जा गले’ गाने को बॉलीवुड की सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ दी है। ये गाना प्यार, खो जाने का डर और रूमानियत सबको खुद में समाये हुए है। इस गाने को आंख बंद कर सुनने पर यह जैसे हमें किसी और ही दुनिया में ले जाता है। अपने बॉलीवुड के पुराने रोमांटिक गाने की लिस्ट में इस गाने को जरूर शामिल करें और अपने पार्टनर के साथ इसके जादू में खो जाएं।
हमें तुमसे प्यार कितना (कुदरत)
अब तक के सबसे पुराने रोमांटिक गाने में से एक, हमें तुमसे प्यार कितना वह गाना है, जिसने हममें से कई लोगों को प्यार करने में विश्वास दिलाया है। यह गाना इतना खूबसूरत है कि आप बार-बार इसे सुनना चाहेंगे।
गुम है किसी के प्यार में (रामपुर का लक्ष्मण)
इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज़ों से सजाया है। यह गाना प्यार के इजहार को दर्शाता है। जब प्यार हो जाता है तो दिल बस उसी की सोच में डूबा रहता है। उसी के सपनों में गुम रहता है। बस यही कुछ इस गाने में भी दर्शाया गया है। रेखा और रणधीर कपूर ने अपनी केमेस्ट्री से इस गाने में चार-चांद लगा दिए हैं।
प्यार दीवाना होता है (कटी पतंग)
प्यार संगीत की तरह होता है, जो न रंग देखता है और न ही छोटे-बड़े का भेद करता है। प्यार तो बस प्यार होता है। यह दीवाना होता है, मस्ताना होता, हर ख़ुशी एयर हर ग़म से बेगाना होता है। कुछ यही तो कहता है फिल्म ‘कटी पतंग’ का ये गाना। राजेश खन्ना और आशा पारेख के तालमेल से यह गाना और भी ज्यादा खूबसूरत व रोमांटिक बन पड़ा है।
रूप तेरा मस्ताना (आराधना)
‘आराधना’ फिल्म अपने आप में आइकॉनिक फिल्म है। वैसे टी इस फिल्म के सभी गाने बेहद अच्छे हैं लेकिन ‘रूप तेरा मस्ताना’ की बात ही कुछ और है। इस गाने में प्यार है, रोमांस है, रूमानियत है, इंटिमेसी है और बड़ी बात यह सब होने के बाद भी गाना बिलकुल भी वल्गर नहीं है। इस पुराने रोमांटिक गाने में रोमांस को बेहद ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।
तुम बिन जाऊं कहां (प्यार का मौसम)
जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उसके बिना रहना मुश्किल हो जाता है। वो न सिर्फ हमारा प्यार बल्कि हमारी आदत भी बन जाता है। उसके बिना जीवन अधूरा सा लगता है। ऐसा लगता है इस दुनिया में हम बस उसी के लिए आये थे। ये गान भी कुछ ऐसा ही है।
90’s के रोमांटिक गाने – 90’s Romantic Songs in Hindi
90’s की यादों का कोई जोड़ नहीं है। आज भी बैठकर जब गुजरे वक़्त के बारे में सोचते हैं, तब एहसास होता है हमारे हाथों से न जाने कितने खूबसूरत पल निकल गए। 90’s की हर बात निराली है। फिर चाहे वो दूरदर्शन हो या फिर खट्टी-मीठी कैंडीज। कुछ ऐसी ही यादों में ले जाते हैं 90’s के रोमांटिक गाने (90’s Romantic Songs in Hindi)। यह गाने न सिर्फ हमारी बचपन की यादों से जुड़े हैं बल्कि उस पहले प्यार की याद भी दिलाते हैं, जो हमें बाली उम्र में हुआ था। किसी को अपने क्लास टीचर से तो किसी तो पड़ोस वाले लड़का या लड़की से। चलिए आपको भी 90’s के इन रोमांटिक गानों के साथ ले चलते हैं, यादों के सफर पर।
कुछ न कहो (1942 ए लव स्टोरी)
आज भी रात के समय रेडियो पर जब यह गाना बजता है तो जैसे मन में तरंगे बज उठती हैं। शांत रात के बीच हौली सी आवाज़ में यह गाना हमें प्यार भी किसी और ही दुनिया में ले जाता है। इस गाने को सिंगर कुमार सानू ने अपनी आवाज़ से सजाया है। अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की केमेस्ट्री भी इस गाने में बस देखते ही बनती है।
तुझे देखा तो यह जाना सनम (दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे)
शाहरुख खान और काजोल की यह फिल्म अपने आप में एक रोमांटिक और ब्लॉकबस्टर फिल्म है। वैसे तो फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं मगर बात जब इसके गानों की आती है, तो जैसे इनमें रोमांस कूट-कूट कर भरा पड़ा है। अब इस गाने को ही ले लीजिये। इस गाने को सुनकर जैसेवक्त अपनी जगह थम जाता है।
तू ही रे (बॉम्बे)
‘बॉम्बे’ फिल्म का यह गाना कानों के साथ दिल को भी काफी सुकून देता है। इस गाने को सिंगर हरिहरन और कविता कृष्णामूर्ति ने अपनी आवाज़ें दी हैं। इस गाने में प्यार, बेबसी, तड़प, और बिछड़ कर मिलना जैसे इमोशंस डाले गए हैं। खास बात यह है कि इस गाने में ज्यादा म्यूजिक का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है। इस वजह से यह गाना और भी ज्यादा सुरीला बन पड़ा है।
तू मिले दिल खिले (क्रिमिनल)
साउथ एक्टर नागार्जुन ने बॉलीवुड में कुछ ही फ़िल्में की हैं और फिल्म ‘क्रिमिनल; उन्हीं में से एक है। इस फिल्म का एक गाना ‘तू मिले दिल खिले’ 90’s के रोमांटिक गाने की लिस्ट में जरूर शामिल होता है। इस गाने को लेजेंड्री सिंगर कुमार सानू ने अपनी आवाज़ में गाया है।
वो पहली बार जब हम मिले (प्यार में कभी कभी)
आपको याद है आप अपने प्यार से पहली बार कब मिले थे। पहली बार कब आपने हाथों में हाथ लिया था। अगर हां, आपके लिए ही है। 90’s के रोमांटिक गाने की लिस्ट इस गाने के बिना अधूरी है। फिल्म में डीनो मोरिया और रिंकी खन्ना जैसे नए एक्टर्स होने के बावजूद यह गाना आज भी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है।
पहला नशा पहला खुमार (जो जीता वही सिकंदर)
क्या आपको अपना प्यार प्यार याद है। वो पहला प्यार, उस प्यार का पहला खुमार, हमेशा मुस्कुराते रहना, उसे देखते ही ख़ुशी के मारे उछल जाना लेकिन उसके सामने आते ही ज़ुबान पर ताला लग जाना, वो आपस में चिट्ठियां लिखना, एक दुसरे को दूर से ताकना और न जाने क्या शामिल होता है पहले प्यार में। इस गाने में भी इन्हीं फीलिंग्स को एक साथ किया गया है।
लेटेस्ट रोमांटिक साॅन्ग – Latest Romantic Songs in Hindi
आजकल की युवा पीढ़ी नए गाने सुन्ना ज्यादा पसंद करती है। वासी तो लोगों को लगता है कि उन्हें सुगम संगीत नहीं बल्कि शोर-शराबे वाले गाने सुनना ज्यादा पसंद है। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है। आजकल की युवा पीढ़ी को भी अच्छे मधुर और सुगम रोमांटिक सांग्स काफी पसंद हैं। हालांकि समय के हिसाब से वे संगीत की ओकेजन देखकर सुन्ना पसंद करते हैं। अगर आपको भी नए गाने सुन्ना पसंद हैं तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट रोमांटिक साॅन्ग (Latest Romantic Songs in Hindi) की लिस्ट लेकर आये हैं।
न है ये पाना न खोना भी है- जब वी मेट
शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ बॉलीवड की रोमांटिक फिल्मों में से एक है। वैसे तो इस फिल्म के कई गाने अच्छे हैं लेकिन बात जब रोमांटिक सॉन्ग की आती है तो जेहन में ‘न है ये पाना न खोना भी है’ गाना आता है। इस गाने में भरपूर इमोशंस समाय है। प्यार के पास न होने के बाद भी साथ होने का एहसास है।
तुझे कितना चाहने लगे- कबीर सिंह
फिल्म ‘कबीर सिंह’ आज की युवा पीढ़ी की पसंदीदा फिमों में से एक है। फिल्म में हीरो का अपनी हिरोइन के प्रति प्यार जैसे युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। इस फिल्म में कबीर सिंह बने थे एक्टर शाहिद कपूर। फिल्म का गाना ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ एक बार सुनने पर जैसे मन ही नहीं भरता। इसे बार-बार सुनने का मन करता है।
दिल क्यों ये मेरा शोर करे- काइट्स
जब प्यार हो जाता है तो दिल बस उसी की ओर चलते है, जिसे हम प्यार करता हैं। इस गाने में भी कुछ ऐसा ही है। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काइट्स’ भले ही बड़े पर्दे पर अपना कोई जादू न चला पाई हो लेकिन इसके गाने काफी कर्णप्रिय हैं। खास्तुअर पर ये गाना हर किसी की पसंद है।
ये मोह मोह के धागे- ज़ोर लगा के हईशा
कहते हैं प्यार एक ऐसा धागा है, जिसमें दो लोग हमेशा के लिए बंध जाते हैं। गाने में इस धागे को मोह का नाम दिया गया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना हैं। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और ये गाना तो जैसे आते ही सबकी जुबान पर चढ़ गया। अगर आप अपनी लेटेस्ट रोमांटिक साॅन्ग की प्लेलिस्ट बना रहे हैं तो इस गाने को उसमें जरूर शामिल करें।
मन मस्त मगन- 2 स्टेट्स
प्यार होते ही मन अपने साजन पर मगन हो जाते है। हम जितना भी चाहें उसे भूल नहीं पाते और बस उसी ओर खिंचे चले जाते हैं। इस गाने में भी कुछ ऐसा ही है। फिल्म ‘2 स्टेटस’ एकबेहद रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म का ये गाना उससे भी ज्यादा रोमांटिक गाना है। आखिर प्यार में ऐसा ही तो होता है। मन मगन हो जाता है।
कुछ तो है तुझसे राब्ता- एजेंट विनोद
इस जहां में हर किसी के लिए कोई न कोई बना है। तभी तो कहते हैं, जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं। इस गाने में भी कुछ ऐसा ही है। करीना कपूर और सैफ अली खान की केमेस्ट्री इस फिल्म में देखने लायक है। उनकी असल ज़िंदगी के प्यार की झलकियां इस फिल्म में भी नजर आती हैं। रोमांटिक गाने की लिस्ट में इसे भी जरूर शामिल करें।
सदाबहार रोमांटिक गाने – Evergreen Hindi Romantic Bollywood Songs
कुछ गाने सदाबहार होते हैं। उन्हें जब भी सुनो वे अच्छे लगते हैं। फिर चाहे वो पुराने गाने हो, 90’s के गाने हो या फिर आजकल के नए गाने। उनका संगीत, उनके शब्द एक्टर्स की उस गाने में केमेस्ट्री, सब कुछ इतने परफेक्ट होते हैं, कि कभी भी किसी भी समय उन गानों को सुनने का आनंद उठाया जा सकता है। बॉलीवुड में ऐसे सदाबहार रोमांटिक गाने (romantic gane) भरे पड़े हैं। हम यहां आपके लिए उनमें से कुछ खास सदाबहार रोमांटिक गाने (romantic songs in hindi) चुनकर लाए हैं।
ADVERTISEMENT
जब कोई बात बिगड़ जाए (जुर्म)
यह गाना शायद बॉलीवुड के रोमांटिक गानों में सबसे ज्यादा रोमांटिक है। इस गाने में प्यार है, प्यार की कसमें हैं, साथ निभाने का वादा है और बहुत साडी रूमानियत है। यही तो हम असल ज़िंदगी में भी अपने पार्टनर से चाहते हैं कि वो कर मुश्किल समय में हमारा साथ दे।
झोंका हवा का (हम दिल दे चुके सनम)
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ को हाल ही में 22 साल पूरे हुए हैं। वैसे तो फिल्म के सभी गाने बेहद खूबसूरत हैं। मगर ‘झोंका हवा का’ इन सब में से कुछ ज्यादा खास है। इसे हम सदाबहार रोमांटिक गाने की लिस्ट में शामिल कर रहे हैं। क्योंकि 22 साल बीत जाने के बाद आज भी यह गाना पुराण नहीं लगता है।
नहीं सामने ये अलग बात है (ताल)
प्यार जब सामने नहीं होता है तो कितनी तकलीफ पहुंचती है न। मगर मन में कहीं न कहीं यह तसल्ली भी होती है कि प्यार सामने नहीं है तो क्या हुआ, साथ तो है। ‘ताल’ फिल्म का यह गाना भी कुछ यही कहता है। नहीं सामने यह अलग बात है, मेरे साथ है तू, मेरे साथ है, मेरे पास है। है न खूबसूरत।
पहला पहला प्यार है (हम आपके हैं कौन)
फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ अपने आप में बॉलीवुड की एक यादगार फिल्म है। वासी तो इस फिल्म में कुल 14 गाने हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है लेकिन बात जब सदाबहार रोमांटिक गाने की आती है तो बस एक ही गाना जेहन में आता है और वो है पहला पहला प्यार है, पहली पहली बार है…।
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार (दीवाना)
प्यार अपने साथ बहुत सारी उम्मीदें और इंतज़ार लेकर आता है। फिर भी प्यार है कि कम होने का नाम ही नहीं लेता। यह गाना भी कुछ यही कहता है, तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते हैं, ए सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं। कुमार सानू की आवाज़ में यह गाना और भी ज्यादा खूबसूरत बन पड़ा है।
ये भी पढ़ें-
हल्दी के डांस सॉन्ग
Mohammed Rafi ke Gane