“दिन शगना दा चढे़या आओ सखियों नि वेहरा सजेया” शादी की बात हो और गीत-संगीत की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर भारतीय शादी नाच-गाने के बिना अधूरी है फिर बात चाहे संगीत सेरेमनी की हो, हल्दी, मेहंदी या विदाई की। हर ओकेजन के हिसाब से अलग-अलग गाने बजाए जाते हैं। और शादी वाले घर में तो महीनों पहले से दुल्हा-दुल्हन के भाई-बहन और कजिन शादी की अलग-अलग रस्मों के लिए अलग-अलग गानों की प्लेलिस्ट तैयार करना शुरू कर देते हैं। अगर आपके घर में भी किसी की शादी है तो हम आपके लिए हल्दी सॉन्ग (haldi ceremony songs hindi) की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार बजाकर हल्दी की रस्म में चार-चांद लगा सकते हैं। सगाई के गाने
इंडियन वेडिंग्स परम्परा और मौज मस्ती का गठजोड़ मानी जाती हैं। जब भी शादी की किसी रस्म को खास बनाने की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में पॉपुलर गाने ही आते हैं। क्योंकि गानों के बिना शादी का हर फंक्शन अधूरा सा लगता है। बॉलीवुड से लेकर पंजाबी म्यूजिक एल्बम तक ने हमें हल्दी जैसे खास मौके के लिए कई haldi ke song दिए हैं। इनमें से कुछ की लिस्ट हम यहां लेकर आए हैं।
मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया ये हल्दी रस्म में सबसे ज्यादा बजाया जाने वाला गाना है। आज भी यह गाना haldi rasam songs list में सबसे पॉपुलर है। एक ओर जहां इस गाने के बोल सीधे दिल को छू जाते हैं तो वहीं नीना गुप्ता के डांस मूव्ज भी कमाल के हैं।
फिल्म इंग्लिश विंग्लिश का ये गाना श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। इस गाने पर बच्चे से लेकर घर के बुजुर्ग भी थिरक सकते हैं। बता दें कि माराठी गाने से प्रेरित है ‘नवराई माझी’ गाना बहुत पॉपुलर हुआ था। सुनिधि चौहान की आवाज ने इस गाने को और खूबसूरत बना दिया है।
सिंगर हिमानी कपूर, प्राजक्ता शुक्रे और मीनल जैन का यहा गाना वेडिंग लोकगीत का रीमेक वर्जन है। हाल ही में रिलीज हुआ ये गाना लोगों को बहुत पसंद आया है और यूट्यूब पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है। आप इस सॉन्ग को हल्दी की रस्म के गाने में शामिल कर सकते हैं।
ये जवानी है दीवानी फिल्म के इस गाने की शुरुआत ही हल्दी रस्म से होती है। जिसमें दीपिका पादुकोण अपनी फ्रेंड कल्की को हल्दी लगाते हुए दिखाई देती हैं। और बैकग्राउंड में ‘बन्नो री बन्नो मेरी चली ससुराल को’ गाना चलता है। आप भी इस गाने को अपनी या किसी अपने की हल्दी रस्म के लिए प्लेलिस्ट में सेव कर सकती हैं
नई जाणा, नई जाणा मेरी माय, मैं ऐदे नाळ नई जाणा…नेहा भसीन का नई जाणा सॉन्ग एक सॉफ्ट सॉन्ग है। लोकगीत प्रेमियों के बीच यह गाना काफी लोकप्रिय रहा है। इस गाने के लिरिक्स मजेदार होने की वजह से लोगों ने इसे बेहद पसंद भी किया है। Haldi rasam songs list के लिए यह एक बेहतर गाना साबित हो सकता है।
हल्दी सॉन्ग की प्लेलिस्ट इस गाने के बिना पूरी नहीं होती। 90 के दशक के इस फेमस पंजाबी गाने को अनामिका ने अपनी आवाज से सजाया है। इसे एक वेडिंग पंजाबी सॉन्ग कहना गलत नहीं होगा क्योंकि तब से लेकर आज तक हर शादी वाले घर की शान बना हुआ है काला शा काला।
शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही, बहुत सारी शॉपिंग, अच्छा-अच्छा खाना और खूब सारा डांस और धमाल का सीजन भी शुरू हो जाता है। धमाल से याद आया बॉलीवुड गानों के बिना भला कैसा धमाल? यकीनन बॉलीवुड गाने ही शादी के हर फंक्शन में जान डालने का काम करते हैं खासकर हल्दी रस्म में। हम आपके लिए कुछ चुनिंना बॉलीवुड हल्दी की रस्म के गाने की खास लिस्ट लेकर आए हैं।
बॉलीवुड फिल्म “आयशा” का एक मजेदार गाना गल मिठ्ठी मिठ्ठी बोल। सोनम कपूर पर फिल्माया गया ये गाना दुल्हन और उसकी सहेलियों की डांस परफॉर्मेंस के लिए ये बेस्ट सॉन्ग है। अगर आपने अभी तक इस गाने को अपनी haldi songs list में शामिल नहीं किया है तो हल्दी रस्म की रौनक बढ़ाने के लिए इसे जरूर अपनी लिस्ट में शामिल करें।
अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी का यह गाना हर शादी वाले घर में जरूर बजता है। इस गाने की खास बात यह है कि यह सॉन्ग हल्दी सेरेमनी से लेकर ब्राइडल एंट्री तक, हर मौके पर फिट बैठता है। इस गाने को Jasleen Royal ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि वेडिंग सॉन्ग लिस्ट में यह गाना सबसे पॉपुलर है। अगर आप अपनी हल्दी रस्म को खास बनाना चाहती हैं तो इस गाने को haldi ceremony songs की लिस्ट में फाइनल कर लीजिए।
हल्दी रस्म पर फिल्माया गया तुम बिन फिल्म का यह गाना भी आप haldi ceremony songs list में शामिल कर सकती हैं। यह गाना आपको बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘तुम बिन’ की पुरानी यादों में वापस ले जायेगा। आप चाहें तो इस गाने पर हल्का फुल्का डांस भी कर सकती हैं।
हल्दी रस्म में थोड़ा भंगड़ा हो जाए तो बात बन जाए….कक्कड़,रूमी, सूर्य रघुनाथन और शाश्वत सचदेव की आवाज में गाया गया ये गाना पंजाबी फैक्टर से लबरेज है। Haldi rasam songs list में आप इस गानो को भी शामिल कर हल्दी समारोह का मजा दोगुना कर सकती हैं।
शादी वाले घर में जब तक धूम-धड़ाका, डांस-शांस न हो तब तक शादी, शादी नहीं लगती खासकर हल्दी रस्म में। 2-4 पुराने लोकगीत गा दिए, दुल्हा-दुल्हन को हल्दी लगा दी और बस। लेकिन आजकल हल्दी रस्म में भी शादी के अन्य फंक्शन की तरह फिल्मी गाने भी बजाए जाते हैं। और इतना ही नहीं घर में आए महमानों के साथ-साथ दुल्हन भी अपनी हल्दी सेरेमनी में डांस परफॉमेंस देती है। अगर आप भी अपनी हल्दी रस्म को यादगार बनाना चाहती हैं तो ये रही लिस्ट haldi rasam songs list (हल्दी के गाने हिंदी में) बस प्ले कीजिए और थिरकना शुरू कर दीजिए।
फिल्म तनु वेड्स मनु 2 का गाना बन्नो तेरा स्वैगर एक बेहतरीन डांस सॉन्ग हैं। स्वैग भरा ये गाना हल्दी सेरमनी की रौनक बढ़ाने के लिए अकेला ही काफी है। इस गाने की बीट इतनी धमाकेदार है कि हल्दी रस्म में मौजूद हर कोई डांस करने को मजबूर हो जाएगा।
हर शादी वाले घर की धड़कन बन गया है बॉलीवुड फिल्म धड़कने दो का यह गाना। पूरे परिवार को एक साथ थिरकने पर मजबूर कर देने वाले इस सॉन्ग को म्यूजिक शंकर एहसान लोय ने दिया है और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। हल्दी की रस्म का मजा दोगुना करने के लिए इस हल्दी के गाने को ज़रूर शामिल करें।
यह गाना फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही फैंस की जुबां पर चढ़ गया था। तनु वेड्स मनु फिल्म का यह गाना एक परफेक्ट पंजाबी डांस सॉन्ग है खासकर हल्दी रस्म के लिए। इसे haldi ceremony songs hindi की लिस्ट में शामिल करना न भूलें।
कैटरीना कैफ और सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार बार देखो का यह गाना भी हल्दी सेरेमनी के लिए एक बेहतरीन सॉन्ग है। अगर आप haldi ke song की तलाश में है तो अपनी हल्दी रस्म के गाने की लिस्ट में इस गाने को जरूर शामिल करें। यह गाना सिर्फ आपको ही नहीं पूरे परिवार को थिरकने पर मजबूर कर देगा।
फिल्म ‘क्वीन’ का यह गाना हल्दी फंक्शन की रौनक बढ़ाने के लिए अकेला ही काफी है। कंगना रनौत पर फिल्माए गए इस गाने की बीट इतनी जबरदस्त है कि हर कोई इस गाने पर ढुमके मारने को मजबूर हो जाएगा। हल्दी से लेकर संगीत, मेहंदी यहां तक कि डीजे के लिए भी इस गाने से बेहतर कुछ नहीं।
तो अब आप अपनी शादी के लिए हल्दी रस्म के गाने, हल्दी के गाने, haldi ceremony songs को अपनी हल्दी के गाने हिंदी में शामिल कर हल्दी की रस्म को यादगार बना सकते हैं।
ये भी पढ़े