दिसंबर 2021 में सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के ब्रेकअप के बारे में सुनकर फैंस बड़े आश्चर्य में थे। यह जोड़ी सोशल मीडिया पर एक खुशहाल परिवार की तरह लग रही थी। उनके अलग होने के लंबे समय बाद भी प्रशंसकों को उम्मीद थी कि दोनों आखिरकार एक-दूसरे के पास वापस आ जाएंगे। अब एक बार फिर सुष्मिता, रोहमन के साथ काफी समय बिता रही हैं।
दरअसल, जब 2023 की शुरुआत में सुष्मिता को कार्डियक अरेस्ट हुआ था तब रोहमन उनके साथ ही थे और उन्होंने पूरे समय उनकी देखभाल की। दोनों उसी तरह बाहर घूम रहे हैं जैसे वे डेटिंग के दौरान किया करते थे और रोहमन को ऐसा लग रहा है कि वह फिर से पूर्व मिस यूनिवर्स के खुशहाल परिवार का हिस्सा हैं। वहीं, अब वापस से इनके रिश्ते में लौटने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है इसका खुलासा खुद रोहमन शॉल ने कर दिया है। ।

हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान रोहमन शॉल ने कहा कि वह सुष्मिता संग जो भी रिश्ता शेयर कर रहे हैं, वह बेहद पर्सनल है। वे दूसरों के लिए नहीं जीते हैं। रोहमन ने सुष्मिता को लेकर कहा, ‘वह जो कुछ भी करती हैं वह अद्भुत है। उनके आसपास रहने से काफी सीख मिलती है।’
रोहनम शॉल ने अपनी बात में आगे जोड़ा, ‘हम एक साथ अच्छे दिखते हैं। कोई बात नहीं, हम लोगों के लिए नहीं जीते हैं। आप अपना काम करें। लोग क्या कहना चाहते हैं, यह उन पर निर्भर है। आपको किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है। हम हर उस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकते जो लोग कह रहे हैं। हम अपने तरीके से अपना जीवन जीते हैं।’

बातचीत के दौरान रोहमन के पास सुष्मिता के बारे में कहने के लिए बहुत सी खूबसूरत बातें थीं। रोहमन से जब पूछा गया कि वो उनके साथ काम करेंगे ? तो इसपर उनका जवाब था, ‘उस स्तर तक पहुंचने के लिए, यहां तक कि उनके साथ एक फ्रेम में रहने के लिए भी मुझे बहुत मेहनत करनी होगी। इंशाअल्लाह मैं किसी दिन वहां पहुंचूंगा।’ रोहमन यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप वास्तव में किसी व्यक्ति से अपनापन महसूस करते हैं तो आप उसके बारे में सब कुछ पसंद करते हैं। मुझे नापसंद है कि वह मुझे शतरंज में अक्सर हरा देती हैं, और मुझे हारना पसंद नहीं है।’
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम बॉलीवुड के कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा। इनमें डायरेक्टर से लेकर एक्टर और क्रिकेटर तक के नाम शामिल हैं। लेकिन किसी के साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। सुष्मिता मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन, सुष्मिता ने साल 2021 को रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा की। उसके बाद उनका नाम ललित मोदी के साथ जुड़ा। अब एक बार फिर सुष्मिता और रोहमन साथ नजर आ रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कोई अच्छी खबर सुनने को हमे मिले!
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स