ADVERTISEMENT
home / बॉलीवुड
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

इन 5 रीजन्स के चलते आपको जरूर देखनी चाहिए रॉकी-रानी की प्रेम कहानी

बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर फिल्ममेकर करण जौहर की सात साल बाद कोई फिल्म आ रही है। लंबे समय के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ उन्होंने डायरेक्शन की कुर्सी पर वापसी की है। ट्रेलर में तो आपने रणवीर सिंह और आलिया की जबरदस्त केमिस्ट्री देख ही ली होगी, इसीलिए आपको भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें होगीं। ट्रेलर देखने के बाद हमें भी लगा कि बॉस इस फिल्म में थोड़ा बहुत नहीं बल्कि काफी कुछ नया है, जिसकी असल में काफी डिमांड है। 

इस बात की तो गारंटी है कि बॉलीलुड स्टाइल का रोमांस एक बार फिर आपको इस फिल्म में देखने मिलेगा। कॉमेडी, रोमांस, इमोशन, स्टाइल से भरपूर यह ट्रेलर एंटरटेनमेंट का फुल डोज है। वैसे ट्रेलर और नेटिजन्स के रिव्यू के बाद हमने कुछ ऐसे रीजन्स को नोटिस किया है कि जिसके चलते आपको ये फिल्म देखने जरूर जानी चाहिए –

रणवीर और आलिया की जबरदस्त केमिस्ट्री

‘तुम क्या मिले’ गाना रिलीज़ होने के बाद से ही कुछ नेटिज़न्स इस जोड़ी को लेकर संशय में थे और जबकि कुछ लोगों को गाने में रणवीर सिंह की स्टाइल से परेशानी थी, लेकिन फिल्म का ट्रेलर रीलिज होने के बाद बहुत से डाउट क्लियर हो गये। साथ ही, ट्रेलर हमें आलिया और रणवीर की जबरदस्त केमिस्ट्री की झलक देता है और यह हमें गली बॉय में निभाए गए इस लव बर्ड्स की याद दिलाता है। वैसे अगर लव स्टोरी को लेकर आपका खास लगाव है तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आयेगी।

अलग हटकर स्टोरी लाइन और यूनिक कॉन्सेप्ट

हां, फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है लेकिन, एक ट्विस्ट के साथ। अपने-अपने परिवारों की सहमति के लिए, रणवीर और आलिया ने शादी करने से पहले लाइफ बदलने और अपने परिवारों के साथ एक-दूसरे के घर पर रहने का फैसला करते हैं। ऐसा कॉन्सेप्ट और स्टोरी शायद ही आपने कभी किसी फिल्म में देखी होगी या कहीं सुनी होगी। वैसे एक-दूसरे के परिवार वालों के साथ रहने के बाद क्या साजिश होती है, यह देखने के लिए हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

रणवीर की कॉमिक टाइमिंग

इस बात में तो कोई शक नहीं है कि रणवीर का मजाकिया अंदाज हर चेहरे पर मुस्कान ला देता है वैसे इस बार भी वो जादू इस फिल्म में देखने को मिलेगा। यह फिल्म रणवीर सिंह के लिए ‘बनाओ या बिगाड़ो’ वाली फिल्म है और इसे देखकर ऐसा लगता है कि रणवीर अपने मूल स्वभाव में वापस आ गए हैं और वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं। ट्रेलर में रणवीर के डायलॉग्स ने हमें हंसाया और आलिया के परिवार के साथ उनकी बातचीत भी मजेदार थी। 

पुराना बॉलीवुड फिर से देखने को मिलेगा

एक समय था जब बॉलीवुड अपने रोमांटिक इमोशनल फैमिला ड्रामा बेस्ड फिल्मों के लिए जाना जाता था। लेकिन पिछले कुछ समय से ज्यादातर फिल्में बड़े पर्दे और दर्शकों को दिल में उतरने पर कामयाब नहीं हो पाई है। लेकिन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगा कि वाकई पुराना क्लासिक और दमदार स्टोरी वाला बॉलीवुड वापस आ गया है। ट्रेलर से ये मज़ेदार फिल्म लग रही है। ऐसी फिल्म जो मुख्यधारा के हिंदी सिनेमा से काफी लंबे वक्त से गायब थी। शायद आपको और हमको कुछ इसी तरह की फिल्म का लंबे समय से इंतजार था।

फिल्म की स्टार कास्ट

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ उम्दा कलाकारों की टीम देखने को मिल रही है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदार निभा रहे हैं। करण जौहर की किसी भी फिल्म की तरह, इस फिल्म में भी उतार-चढ़ाव हैं इसलिए आप ड्रामा, हंसी, अजीबोगरीब सीन्स, भव्य सेट और बहुत कुछ की उम्मीद कर सकते हैं। 

बता दें, इस फिल्म को Viacom 18 और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। वैसे हमने आपको अपना पॉइंट ऑफ व्यू तो इस फिल्म के बारे में बता दिया है। अब इंतजार है कि फिल्म की ट्रेलर और करण जौहर की सभी धांसू फिल्मों की तरह है ये भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी या नहीं ये तो जल्द ही पता चल जायेगा। वैसे हमें उम्मीदें तो काफी हैं और शायद आपको भी!

ADVERTISEMENT
20 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT