करण जौहर ने लगभग 7 साल के लंबे गैप के बाद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बॉलीवुड में अपने डायरेक्शन के साथ वापसी की है। यह फिल्म जुलाई में रिलीज हुई थी और फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म की कहानी से लेकर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की एक्टिंग तक फैंस को फिल्म से जुड़ी हर चीज बेहद पसंद आई। इतना ही नहीं कई लोगों को रॉकी और रानी के किरदार भी काफी रिलेटेबल लगें और दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया। इसी बीच हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया कि फिल्म में कई रियल लाइफ उदाहरण लिए गए हैं और इनसे ही फिल्म के लीड करेक्टर्स इंस्पायर्ड हैं।
अक्षय और ट्विंकल ने सब-कॉन्शियसली फिल्म की स्टोरी को किया इंस्पायर
करण जौहर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड के पावर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने सब-कॉन्शियसली फिल्म की कहानी को इंस्पायर किया है। उन्होंने कहा, ”शायद मैं सब-कॉन्शियसली उनसे इंस्पायर्ड हूं। दोनों की शादी में बहुत अच्छी दोस्ती है। मैंने उनके साथ डिनर्स किए हैं और काफी वक्त बिताया है और दोनों के बीच एक बहुत ही अच्छा कंफर्ट है। अक्षय को वह हिलेरियस लगती हैं और ट्विंकल को अक्षय हिलेरियस लगते हैं और दोनों के कारण अलग-अलग हैं। तो मुझे लगता है कि सोसाइटी के अलग-अलग हिस्सों से आने के बाद भी दो लोगों के बीच एक रिश्ते का बनना या फिर उनके बीच प्यार होना मुश्किल नहीं है। हम अक्सर खुद को एक बॉक्स में डाल देते हैं। जैसे जब हम रिलेशनशिप की तलाश में होते हैं और ऐसा कुछ ढूंढते हैं जहां हम कंफर्टेबल हों। लेकिन कल को आप कभीं भी किसी से भी प्यार कर सकते हैं।”
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का रिश्ता
बता दें कि ट्विंकल खन्ना, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार को फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के सेट पर प्यार हुआ था और इस फिल्म को उमेश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद दोनों ने 17 जनवरी 2001 को शादी की थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। अक्षय कुमार, एक प्रोटेक्टिव पिता हैं और इस वजह से वह अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं।
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार से करण जौहर की दोस्ती
करण जौहर और ट्विंकल खन्ना ने एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की है। 1998 में अपनी डेब्यू फिल्म ”कुछ कुछ होता है” में टीना का किरदार करण ने उनसे ही इंस्पायर हो कर लिखा था और उन्हें ऑफर भी दिया था लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद इस रोल को रानी मुखर्जी ने निभाया था। हालांकि, इसके बाद भी करण और ट्विंकल बेहद खास दोस्ती शेयर करते हैं। वहीं अक्षय कुमार ने करण जौहर के साथ कई फिल्मों में काम किया है।