बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे सक्सेफुल एक्ट्रेस में एक थीं लेकिन स्क्रीन पर वह नो-किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती थीं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि कई अफवाहों के आने के बाद भी उन्होंने कभी भी कोई किसिंग सीन नहीं किया। हाल ही में रवीना ने बताया कि एक बार को-एक्टर ने एक सीन के दौरान उन्हें गलती से किस कर लिया था और वह इतनी अनकंफर्टेबल हो गई थीं कि उन्हें उल्टी हो गई थी। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने स्क्रीन पर कभी कोई ऐसा सीन नहीं किया है, जिसे करने में उन्हें असहज महसूस होता है।

लेहरन को दिए एक इंटरव्यू में जब रवीना से उनकी नो किसिंग ऑन स्क्रीन के बारे में सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, ”उन दिनों किसी चीज के लिए कोई कोंट्रेक्ट नहीं होता था। लेकिन मैंने कभी वो नहीं किया जिसे करने में मैं कंफर्टेबल नहीं थी।”
बेटी राशा के डेब्यू पर रवीना ने कही यह बात
बता दें कि रवीना की बेटी राशा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। जब उनकी प्रीफरेंस के बारे में रवीना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”qअभी भी यह निर्भर करता है। अगर वह किसी के साथ इस तरह के सीन करने में कंफर्टेबल हैं तो क्यों नहीं। लेकिन अगर वह कंफर्टेबल नहीं हैं तो कोई उन्होंने कुछ भी ऐसा करने के लिए फोर्स नहीं कर सकता है।”

रवीना ने अपने अनकंफर्टेबल मोमेंट के बारे में की बात
रवीना ने अपने एक सीन की शूटिंग के बारे में बात करते हुए, ”मुझे याद है कि मैं एक रफ हैंडलिंग सीन एक मेल एक्टर के साथ कर रही थी और गलती से उन्होंने मुझे किस किया था। यह गलती से हुआ था और इसकी जरूरत भी नहीं थी। मतलब उस पूरे सीन में यह गलती से हुआ था। इस सीन के बाद मैं अपने कमरे में गई और मुझे उल्टी हो गई क्योंकि मैं कंफर्टेबल नहीं थी। शोट खत्म हुआ और मुझे बेचैनी होने लगी क्योंकि मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई। मुझे लगा नहीं ये नहीं होना चाहिए था। अपना मुंह साफ करने लगी और टीथ ब्रश करने लगी।” एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बाद एक्टर ने उनसे माफी भी मांगी थी।

रवीना ने इससे पहले एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में भी इसके बारे में बात की थी। रवीना ने कहा था, ”मैंने कभी स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनी और मैं ही एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जिसके कुछ रेप सीन भी थे लेकिन मेरी ड्रेस कभी नहीं फटी थी। मेरे कपड़े हमेशा पूरी तरह से सही रहते थे।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना आखिरी बार वन फ्राइडे नाइट में दिखाई दी थीं और वह जल्द ही घुड़चढ़ी में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वेल्कम टू जंगल में लारा दत्ता, अक्षय कुमार, दिशा पाटनी और संजय दत्त के साथ दिखाई देंगी।