टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने हाल ही में अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में बात की। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती वक्त में कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस किया था। बता दें कि रतन टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा और नाम रह चुकी हैं और उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अक्सर व्लॉग शेयर करते हुए नजर आती हैं। एक मीडिया पोर्टल के साथ की गई बात-चीत में 36 वर्षीय एक्ट्रेस ने शोबिज की डार्क साइड के बारे में बात की और ऑडीशन के दौरान का अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्होंने ड्रिंग ऑफर की गई थी जिसमें कुछ मिला हुआ था। अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए रतन ने इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स को सतर्क रहने का भी सुझाव दिया।
कास्टिंग काउच पर रतन ने की बात
रतन राजपूत ने बताया कि वह ऑडिशन के लिए मुंबई के ओशीवारा में गई थीं। इस दौरान वहां डायरेक्टर मौजूद नहीं थे और को-ऑर्डीनेटर ही थे, जिन्होंने बताया कि रतन का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा था। उन्होंने कहा, आपने बहुत अच्छा किया है मैम। सर केवल आपके बारे में ही बात कर रहे हैं। आपका ही होगा। मैंने कहा ओके। रतन ने कहा कि अपने करियर की शुरुआत में वह अपनी दोस्त के साथ ऑडिशन के लिए जाती थीं और इस ऑडीशन के बाद उन्हें एक स्क्रिप्ट दी गई और मीटिंग के लिए तैयार होने के लिए कहा गया।
अपनी ड्रिंक में कुछ मिक्स होने पर रतन ने की बात
रतन ने कहा, उन्हें नहीं पता था कि क्या हो रहा है और उन्हें केवल कुछ इंस्ट्रक्शन मिले थे, जिन्हें उन्हें फॉलो करने के लिए कहा गया था। वह और उनकी दोस्त दूसरे होटल पहुंचे जहां पर इस मीटिंग को रखा गया था और होस्ट दोनों को ड्रिंक पीने के लिए कहता रहा। न चाहते हुए रतन और उनकी दोस्त ने एक सिप ड्रिंक का पिया और घर आने के कुछ वक्त बाद उन्हें अनईजी फील होने लगा और उन्हें लगा कि उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था।
एक्ट्रेस ने कहा, ”उन्होंने हमें कोल्ड ड्रिंक ऑफर की और हमें पीने के लिए कहा। हमने एक सिप लिया, जब्कि हम नहीं पीना चाहते थे और घर आकर मुझे अनईजी लगने लगा था। तब मुझे याद आया कि मैंने कोल्ड ड्रिंक पी थी उसमें कुछ मिक्स था।” कुछ घंटे बाद मेरे पास ऑडीशन के लिए कॉल आया पर मैंने उस प्रोजेक्ट में काम करने से मना कर दिया और कहा कि मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई।
रतन राजपूत के सीरियल
रतन राजपूत को 2009 में रिलीज हुए टीवी शो अगले जन्म मोहे बिटिया ही की जो से खास पहचान मिली थी। इसके बाद वह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 7’ में नजर आई थीं। वह आखिरी बार ‘संतोशी मां – सुनाएं व्रत कथाएं’ में नजर आई थीं।