रानी मुखर्जी इस वक्त अपनी नई फिल्म की सक्सेस का जश्न मना रही हैं। जी हां, हाल ही में उनकी फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway रिलीज हुई है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में देबिका चैटर्जी की भूमिका निभाई है जो दो बच्चों की मां हैं और नोरवे में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए जंग लड़ती हैं लेकिन इसी बीच हम सभी का ध्यान रानी मुखर्जी के खुद के बचपन पर चला गया है।
दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में रानी ने एक बार बताया था कि जन्म के वक्त वह किसी अन्य बच्चे से बदल गई थीं और किस तरह से उनकी मां को पता चला था कि क्या हुआ है। उन्होंने कहा था, ”जब मेरा जन्म हुआ था, तो मैं पंजाबी कपल के रूम में चली गई थी। तो मेरी मां वहां गईं और मुझे वहां से वापस लेकर आईं। सच कहूं तो यह बेहद दिलचस्प कहानी है जब मैं अस्पताल में बदल गई थी। मेरी मां ने दूसरा बच्चा देखा और कहा कि यह मेरी बच्ची नहीं है। इसकी आंखे भूरी नहीं हैं और मेरी बेटी की आंखें भूरी हैं। आप जाइए और मेरी बेटी को ढूंढिए”।

उन्होंने आगे कहा, ”जब मेरी मां ने मुझे ढूंढना शुरू किया तो उन्हें वहां एक पंजाबी कपल मिला, जिनकी आंठवी बार बेटी हुई थी और मैं वहां थी। यहां तक कि अब वो मजाक भी करते हैं कि आप सच में एक पंजाबी हैं। मेरी गलती हैं कि आप हमारे परिवार में आईं।”
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी बंगाली हैं। उनके पिता राम मुखर्जी फिल्म प्रोड्यूसर थे और उन्होंने कृष्णा मुखर्जी से शादी की थी। एक्ट्रेस के बड़े भाई राजा मुखर्जी हैं और उनकी कजिन बहन काजोल हैं और भाई अयान मुखर्जी फिल्ममेकर हैं।