राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) टीवी की दुनिया के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। शादी के बाद हर कपल्स की तरह राहुल और दिशा भी फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं। फैंस को भी उम्मीद है कि दोनों जल्द इस बारे में गुड न्यूज देंगे। अब फैन्स के इस सवाल का राहुल वैद्य ने जवाब दे दिया है। जी हां, राहुल वैद्य ने एक इंटरव्यू के दौरान जल्द पिता बनने की ख्वाहिश जाहिर की। यही नहीं उन्होंने फैमिली प्लानिंग के बारे में भी बातें शेयर की हैं।
दरअसल, राहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के सेशन के दौरान बताया कि उनका क्या सपना है जिसे वह जल्द से पूरा करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बात की। इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने मजाक करते हुए कहा, ”मैं तो कल ही बच्चे का स्वागत कर लूं। मैं तो पहले ही दिन से बोल रहा हूं और इसके लिए बहुत मेहनत भी कर रहा हूं, लेकिन दिशा मानती ही नहीं है।”
राहुल वैद्य ने अपने मन की बात तो कही, लेकिन मजाक में। वहीं, दिशा परमार का भी इस पर रिएक्शन काफी अलग था। दिशा ने कहा, “सुनो, हमारी शादी को अभी केवल सात या आठ महीने ही हुए हैं। हम इसके बारे में और थोड़ा इंतजार कर सकते हैं।”
दिशा का रिएक्शन देखकर राहुल ने आगे कहा, राहुल ने आगे बताया कि, बच्चा पैदा करने की योजना पूरी तरह से दिशा पर निर्भर करती है, क्योंकि यह फैसला उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देगा। उन्होंने कहा, “यह उनका फैसला है। जब भी वह ठीक हों और तैयार हों। मुझे लगता है कि, यह एक महिला के लिए यह एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि उसका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है, है ना? इसलिए मैं उसे पूरी आजादी देना चाहता हूं और जब वह चाहें, तो उन्हें इसे चुनने का अधिकार देना चाहता हूं।”
वैसे आपको बता दें कि, राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई 2021 को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए थे। राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी की दुनिया के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों अपनी हर छोटी-बड़ी खुशी अपने फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं। तभी तो फैंस भी उन्हें खूब प्यार देते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स