राहुल वैद्य और दिशा परमार जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक क्यूज पोस्ट शेयर करते हुए अपने माता-पिता बनने की जानकारी फैंस को दी है। इस दौरान दिशा और राहुल दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं और तस्वीरों में दिशा का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार ने जुलाई 2021 में शादी की थी। दोनों के फैंस इस गुड न्यूज को सुनने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही राहुल और दिशा ने अपने अल्ट्रासाउंड की तस्वीर भी शेयर की है। बता दें कि बिग बॉस 14 में कई मौकों पर राहुल वैद्य ने अपने पिता बनने की बात की है।
मौनी रॉय, जैस्मीन भसीन, अली गोनी, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह और कई अन्य सेलेब्स ने दोनों को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दी हैं। राहुल वैद्य और दिशा परमार काफी लंबे वक्त से दोस्त हैं। राहुल के बिग बॉस 14 में आने से पहले ही दोनों के कपल होने की अफवाहे आने लगी थी। इसके बाद शो में ही राहुल ने बेहद रोमांटिक अंदाज में दिशा को प्रपोज किया था। बता दें कि कुछ वक्त पहले दिशा बढ़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आई थीं और हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स भी आने लगी थीं कि बढ़े अच्छे लगते हैं 2 का सीजन 2 भी आने वाला है।
प्रिया सूद बन कर टीवी पर वापसी कर रही हैं दिशा
बढ़े अच्छे लगते हैं 2 के फैंस काफी खुश हैं क्योंकि नकुल मेहता और दिशा परमार वापसी करने वाले हैं। हालांकि, पहले भी दिशा की प्रेग्नेंसी की अफवाहें सामने आई थीं। गौरतलब है कि दोनों ने मुंबई में 2021 में बेहद लैविश शादी की थी। उस वक्त DisHul काफी ट्रेंड में था। राहुल वैद्य फिलहाल अपने गानों और म्यूजिक वीडियो में बिजी हैं।