अगर आप घर में भी खुद को डरा हुआ महसूस कर रहे हैं तो बाहर तो आप बिलकुल ही अकेले हैं। आप अगर घर के लोगों से भी डरते हैं तो बाहर की अनजानी दुनिया में जाने के खौफ से तो आप हमेशा के लिए घर में बंद हो जाएंगे। आपकी ज़िंदगी बस दीवारों के पीछे गुजरेगी और आपका ये Phobia एक दिन बना देगा आपको पागल।राधिका आप्टे 27 मई को बड़े पर्दे पर ‘Phobia’ की मुश्किलों को दिखाने के लिए आ रही हैं। इस Pychological thriller के लिए तैयार हो जाइए।
https://youtu.be/fBP6rYLfgFE
यह भी पढ़ें: राधिका आप्टे ने बताया…हर लड़की के मन का डर!
यह भी पढ़ें: यह वीडियो कहता है, आप भी खूबसूरत हैं.. हर तरह से!
ADVERTISEMENT