ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपने फैन्स के साथ अपनी लाइफ के छोटे-छोटे अपडेट्स शेयर करती रहती हैं और इन अपडेट्स में एक्ट्रेस की लाइफ के पेरेंटिंग मोमेंट्स भी हैं। प्रियंका अपनी 8 महीने की बेटी मालती मैरी के साथ अकसर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं और उनकी इन तस्वीरों से हर वर्किंग मॉम रिलेट करेगी। मालती के साथ पार्क, बीच, घर के स्विमिंग पूल पर साथ टाइम स्पेंड करते हुए एक्ट्रेस ने पहले ही अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
अब प्रियंका ने अपनी इंस्टास्टोरी पर मालती को स्ट्रॉलर पर घुमाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में प्रियंका ने व्हाइट फिटिंग स्कर्ट, ब्लेजर टॉप और हाई व्हाइट हील्स पहने हैं और मैालती भी स्ट्रॉलर में व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपनी इस तस्वीर में लिखा है, दो लड़कियां फिफ्थ एवेन्यू में वॉक करते हुए। बता दें फिफ्थ एवेन्यू न्यू यॉर्क का सबसे मशहूर और पॉश स्ट्रीट है और इसीलिए एक्ट्रेस पूरी तरह से प्रोफेशनल गेटअप में नजर आ रही हैं। प्रियंका काम के सिलसिले में अकसर न्यूयॉर्क जाती रहती हैं और इसके पहले भी वो मालती के साथ इस शहर से एक तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
कुछ दिनों पहले जब प्रियंका न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन का एक ग्लोबल इवेंट अटेंड करने गई थी तो उस वक्त भी एक्ट्रेस ने मालती के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि ये उनकी और उनकी बेटी की साथ में पहली ट्रिप है।एक्ट्रेस ने अपने होटल रूम की खिड़की पर मालती के साथ बैठकर शहर का नजरा लेते हुए पिक शेयर की थी।
फिल्मों की बात करें तो दर्शक जल्दी ही एक्ट्रेस को सिटाडेल नामक इंग्लिश वेब शो में देखेंगे। इसके अलावा उनके पास एक हिंदी फिल्म और कुछ विदेशी प्रोजेक्ट्स भी हैं।