बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के चाहनेवालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है और वो यह कि प्रीति जिंटा जल्दी ही बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। जिस फिल्म से प्रीति जिंटा फिल्मों में वापसी कर रही हैं, उसका नाम है- भैयाजी सुपरहिट। प्रीति ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और यह भी बताया है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को देखी जा सकती है।
भैयाजी सुपरहिट की सपना दुबे
इस पोस्टर में प्रीति का स्टाइल काफी हटकर लग रहा है और इसे देखकर पता लग रहा है कि प्रीति जिंटा का रोल इस फिल्म में जबरदस्त है। इस फिल्म में प्रीति जिंटा का रोल एक आम महिला का नहीं है, बल्कि फिल्म के टाइटल वाले भैयाजी की ऐसी पत्नी सपना दुबे का रोल कर रही हैं जो बातें कम करती हैं, गोलियां ज्यादा चलाती हैं। मानना पड़ेगा कि प्रीति ने बॉलीवुड में अपनी वापसी के लिए काफी अलग तरह का रोल चुना है जो उन्हें एक नये मुकाम पर पहुंचा सकता है।
कई दिनों से बना रही थीं सस्पेंस
पिछले कई दिनों से प्रीति जिंटा अपने फैन्स को एक नई खबर देने का सस्पेंस बना रही थीं। प्रीति ने एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैन्स को बताया था कि वह आज यानि सात अगस्त को एक नई खबर देने वाली हैं। देखें यह वीडियो –
आपको तो पता ही होगा कि पिछले काफी समय से प्रीति फिल्मों से दूर थीं। इस बीच उन्होंने शादी भी की और अपना काफी समय क्रिकेट को भी दिया।
बॉलीवुड में वापसी के लिए हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं प्रीति।
इन्हें भी देखें –
1. #वायरल वीडियो: हयूमर के साथ प्रीति जिंटा का रेस्पॉन्सिबिलिटी सेंस भी है गज़ब
2. फिटनेस की दीवानी इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के वीडियो देखकर आप भी ले लीजिए कुछ प्रेरणा
3. आसान नहीं है पद्मावती जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में कैरेक्टर्स के लुक्स तैयार करना
4. आपको पता भी नहीं होगा कि कौन हैं बॉलीवुड के टॉप 10 हाईली एजुकेटेड सेलिब्रिटीज़