आजकल सिनेमा हॉल से लेकर गर्ल आउटफिट कलेक्शन तक सबमें बार्बी फीवर देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन दिनों सिनेमाघरों में बार्बी डॉल पर बेस्ड पहली लाइव-एक्शन फीचर फिल्म ‘बार्बी’ छाई हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अब तक 1200 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर चुकी है। बार्बी की लीड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी के काम को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी के चलते बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने अपने हालिया फोटोशूट से की वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने बार्बी लुक को दिखाया है।
प्रीति जिंटा ने बार्बी डॉल बनकर एक फोटोशूट कराया है, जिसका एक BTS वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया। इसमें वह बार्बी डॉल के अवतार में नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ऑल पिंक आउटफिट में कैमरे के सामने अलग- अलग पोज देती नजर आ रही हैं।

हर चीज है पिंक-पिंक
प्रीति जिंटा ने बार्बी डॉल बनकर जहां ये फोटोशूट करवाया है उस कमरे में हर चीज पिंक कलर की है। उनकी ड्रेस, फोन, कमरा, दीवारें, टेबल, पर्दें सब कुछ बार्बी थीम पर है। इस वीडियो में प्रीति ने फ्रिल्स और सिल्वर हील्स वाली पिंक ड्रेस पहनी है। प्रीति ने बैकग्राउंड में एक्वा का गाना बार्बी गर्ल गाना सुनाई दे रहा है।
देखिए प्रीति जिंटा का बार्बी लुक वीडियो –
बार्बी मूवी देखने के बाद चढ़ा खुमार
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, प्रीति ने लिखा, “मैने अपने अंदर की बार्बी को चैलेंज किया, कुछ समय पहले यह मजेदार शूट किया था और इस वीक एंड #बार्बी को देखने के बाद इसे पोस्ट करने से खुद को नहीं रोक सकी। फिल्म और यह बात बहुत पसंद आई कि थिएटर ज्यादातर पिंक था।” इतने लंबे समय के बाद फिल्म देखने में बहुत मजा आया। #बार्बीथेमूवी #मूव्यूईकेंड #टिंग।”
बार्बी मूवी के बारे में

वैसे बात करें अगर बार्बी मूवी के क्रेज की तो भारत में भी इसकी दीवानगी लोगों के सर चढ़ी हुई है। फिल्म में मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग बार्बी और केन की मुख्य भूमिका में हैं। वे वास्तविक दुनिया में खुद की खोज की तलाश में बार्बीलैंड की दुनिया छोड़ देते हैं। 21 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने इतने ही दिनों में शानदार कमाई कर ली है। भारत में बार्बी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिलहाल 35.43 करोड़ रुपये है। हर कोई इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो रहा है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स