वहीं पवित्रा को एक बार एजाज खान पर शक हुआ कि ये सब वो कर रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने इस बारे में एजाज से पूछा तो उन्होंने अपनी मां की कसम खाते हुए इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पवित्रा पूनिया को यकीन हो गया कि बिग बॉस के घर में जरूर कोई दिक्कत है, जिसकी वजह से घर में अजीब-अजीब घटनाएं होती रहती है।
पवित्रा की भूत वाली बातें सुनकर बाकी घरवालों ने भी इस घर में हुई अपनी-अपनी आपबीती सुनाई। एजाज खान ने कहा कि वे जब भी उठते हैं तो उन्हें कई बार कुछ काली सी परछाई आसपास से गुजरती नजर आई है। इस चीज़ को लेकर वो बहुत डरते हैं। रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली ने भी कहा कि वे रात भर सो नहीं पातें। घर में हो रही ऐसी घटनाओं से घर वाले बहुत डरे हुए है।
आपको बता दें कि बिग बॉस के शो में भूत वाली की घटनाएं पहली बार नहीं हुई है।इससे पहले भी कई बार घर में इस तरह की घटना के बारे में कंटेस्टेंट बात करते देखे गये हैं। इससे पहले के कई सीजन में कंटेस्टेंट्स ने घर में घटी डरावनी घटनाओं का जिक्र किया है। अब ये सच है या फिर कोई वहम ये तो कंटेस्टेट और शो के मेकर्स ही जानते हैं। फिलहाल तब तक के लिए बिग बॉस सीजन 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!