परिणीति चोपड़ा और पॉलिटीशियन राघव चड्ढा ने परिवार और दोस्तों के बीच धूम-धाम से सगाई कर ली है और अब दोनों ऑफिशियली एक कपल बन चुके हैं। हालांकि अब तत मीडिया के सामने कपल ने कभी अपने बीच किसी तरह की केमिस्ट्री को सामने नहीं आने दिया था, लेकिन उनकी सगाई की तस्वीरें दोनों की केमिस्ट्री समझने के लिए काफी है। ये पहली बार हैं जब परिणीति या राघव ने अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकारा है।
परिणीति और राघव दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, हर उस चीज के लिए जो मैंने प्रार्थना की थी, मैंने हां कह दिया।
इन तस्वीरों में जहां एक तस्वीर में राघव और परिणीति एक दूसरे के काफी करीब हैं, वहीं एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग रिंग की झलक भी लोगों को दिखाई है।
इस मौके पर परिणीति ने सॉफ्ट पिंक कलर का कुर्ता, ट्राउजर और दुपट्टा स्टाइल किया था। एक्ट्रेस का ये आउटफिट मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से लिया गया था। इस आउटफिट के साथ परिणीति ने मिनिमम मेकअप और हेवी ईयररिंग और मांगटीका से अपने लुक को कंप्लीट किया था और बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
कपल की सगाई में परिणीति की कजिन, ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थी। एक्ट्रेस के अलावा समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता भी पहुंचे थे।