डेटिंग, इंगेजमेंट और शादी से जुड़ी तमाम बातों के बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब धीरे-धीरे एक दूसरे के साथ में लोगों के सामने आने लगे हैं। दोनों की साथ में कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक्ट्रेस राघव के साथ ही दिल्ली पहुंची हैं और कई पैपराजी हैंडल पर इनकी साथ में एयरपोर्ट में अंदर जाते और दिल्ली में एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए वीडियो शेयर की गई हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मोहाली में IPL मैच देखते आए नजर
इस मौके पर परिणीति ने रेड कलर का कुर्ता और लूज फिटिंग पैंट्स के साथ ब्लैक सनग्लास और ब्लैक बैग लिया था, जबकि राघव ने ब्लैक शर्ट पहनी थी। कपल का ये रेड ब्लैक कॉम्बिनेशन अच्छा लग रहा था।
इसी सप्ताह होगी कपल की सगाई
ऐसी जानकारी है कि राघव और परिणीति दिल्ली अपने इंगेजमेंट के लिए पहुंचे हैं और यही कपल के सभी परिवार वालों के बीच 13 मई को कपल की सगाई होगी। वैसे इसके पहले कई बार कपल के इंगेजमेंट की बातें हो चुकी हैं और अब देखना है कि क्या एक्ट्रेस अपने इंगेजमेंट के बारे में लोगों से शेयर करती हैं या नहीं।
इसके पहले भी परिणीति और राघव की डिनर डेट की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए थे। इस वीडियो में कपल ने ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग किया था और दोनों को साथ में कपल्स गोल्स सेट कर रहे थे।
अब देखना है कि परिणीति अपनी लाइफ की इंगेजमेंट वाली अपडेट लोगों को कब देना चाहेंगी क्योंकि फैन्स तो एक्ट्रेस की शादी, इंगेजमेंट और शादी से जुपीड़ा हर अपडेट देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़े-
OMG! परिणीति चोपड़ा रिंग फिंगर में बैंड पहने आईं नजर, सगाई की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं