शो अनुपमा में काफी पॉलिटिक्स झेलने के बाद पारस कलनावत अब झलक दिखला जा में लोगों और शो के सभी जज को अपने डांस मूव्स से इम्प्रेस कर रहे हैं। शो के पहले एपिसोड से ही पारस ने सबके सामने खुलकर ये बताया है कि उन्हें नोरा फतेही बहुत पसंद है। एक एपिसोड में उन्होंने ये भी बताया था कि नोरा से मिलने के लिए उनके वैनिटी के नीचे पारस ने घंटो इंतजार किया था। हालांकि उस वक्त इतने इंतजार के बाद भी पारस नोरा से नहीं मिल पाए थे क्योंकि नोरा बहुत व्यस्त थी।
ये बात जानने के बाद नोरा ने पारस के साथ इस अनुभव के कंपनसेशन के रूप में डांस भी किया था और इसी के बाद से पारस लगातार नोरा को अपने डांस से इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।
अब पारस ने अपने सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने दिल की बात को एक्सप्रेस किया है और इस बार उनका अंदाज काफी रोमांटिक है। पारस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, वैसे तो मैं झलक दिखला जा में ट्रॉफी लेने आया हूं, लेकिन भाइयों ने कहा है, साथ भाभी भी ले आना। नोरा फतेही क्या आप इसे देख रही हैं?
पारस कलनावत पिछले कुछ दिनों पहले शो अनुपमा से विदाई और शो में अपने बुरे अनुभव को साझा करने के लिए चर्चाओं में थे। हालांकि अब वो इससे आगे निकल चुके हैं और उनके फैन्स को इस एक्टर के बारे में और उनके निजी संघर्षों में जानने का मौका मिल रहा है।