सेलिब्रिटीज अपने डांसिंग शूज में घुसने के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि एक बार फिर टीवी चैनल कलर्स पर डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा अपने 10वें सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस रियलिटी शो को बीते वक्त में भी काफी सक्सेस मिला है और ये एक बार फिर 5 साल के गैप के बाद टीवी चैनल पर वापस आ रहा है।
इसी बीच झलक दिखला जा 10 का नया प्रोमो रिलीड किया गया है जिसमें निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, धीरज धूपर और पारस कलनावत दिखाई दे रहे हैं और ये सभी शो के कंफर्म्ड कंटेस्टेंट्स हैं। तो बिना कोई देरी किए आपको भी यहां पर झलक दिखला जा 10 का नया प्रोमो देख लेना चाहिए।
निया शर्मा प्रोमो
निया शर्मा ने अपने सेंस ऑफ फैशन के पहले ही स्टेंडर्ड हाई किए हुए हैं और अब वह अपनी डांसिंग स्किल्स से फैंस का दिल जीतने वाली हैं। निया शर्मा के प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा, ”निया शर्मा आ रही हैं स्टेज को अपनी झलक से ट्रांसफॉर्म! देखिए झलक दिखला जा 3 सितंबर से शनिवार और रविवार रात 8 बजे”।
धीरज धूपर प्रोमो
धीरज धूपर डांस रियलिटी शो में अपनी डांसिंग स्किल्स का प्रदर्शन करने वाले हैं और उनका प्रोमो शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, ”धीरज धूपर के साथ हो जाएइ तैयार मिलाने ता से ताल, देखिए झलक दिखला जा 3 सितंबर से”।
शिल्पा शिंदे प्रोमो
बिग बॉस में एक बार दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के बाद शिल्पा शिंदे एक बार फिर नए रियलिटी शो के साथ फैंस का दिल जीतने आ रही हैं। उनके प्रोमो को शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, ”शिल्पा शिंदे आई हैं फिर एक बार रियलिटी टीवी पर आपका दिल चुराने, एक अनोखी झलक के साथ”।
पारस कलनावत प्रोमो
अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस को इंप्रेस करने के बाद पारस भी इस डांस रियलिटी शो में दिखाई देने वाले हैं। प्रोमो शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, ”आ रहे हैं पारस कलनावत अपनी डांस की झलक से करने आपको दीवाना, देखिए।”
बता दें कि झलक दिखला जा 3 सितंबर से शनिवार और रविवार रात को 8 बजे ऑन एयर होगा।