श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी अकसर ही अपने पार्टी लुक्स और लिंक अप को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में पलक को लोगों ने सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा है और कई लोगों को उनका काम पसंद भी आया है। एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी हमेशा ध्यान खींचने वाला होता है और पैपराजी अकसर ही उनके वीडियो, इवेंट लुक या एयरपोर्ट लुक आदि लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। पलक तिवारी को पसंद है पैपराजी द्वारा क्लिक होना, ये लोग ही हमें वो बनाते हैं जो हम हैं
पलक का एयरपोर्ट के बाहर का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर पैपराजी ने शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने पेस्टल ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन वाला मिनी ड्रेस पहना है और वो काफी स्टनिंग भी दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लश, ग्लॉसी लिप्स और खुले बाल से कंप्लीट किया है और साथ में एक लक्जरी ब्रांड का स्लिंग बैग भी लिया है।
एक्ट्रेस की इस वीडियो पर जहां कई लोग उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं उनकी टांग खिंचाई कर रहे हैं। इसमें कुछ लोगों ने कमेंट में ये दावा भी किया है कि वो उसी क्लब में थे जिसमें पलक और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम साथ में थे।
साथ में होने के साथ-साथ दोनों का पीडीए सबको आसानी से दिख रहा था। एक यूजर ने तो साफ-साफ ये कहा है कि पलक और इब्राहिम एक दूसरे को किस कर रहे थे।
अब ये कहना तो मुश्किल है कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन पलक ने ये तो अपने इंटरव्यू में जरूर कहा है कि उन्हें इब्राहिम अच्छे लगते हैं।
ये भी पढ़े-
पलक तिवारी ने सैफ के बेटे इब्राहिम के साथ डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
आर्यन या इब्राहिम अली खान के साथ नाम जुड़ने पर पलक तिवारी से श्वेता पूछती हैं ये सवाल
सलमान खान ने सेट पर लड़कियों के कपड़ों को लेकर बनाया था ये रूल, पलक तिवारी ने किया खुलासा