नोज पिन का भारत जैसे देश में काफी महत्व माना जाता है। दरअसल, नोज पिन महिला के श्रंगार का अहम हिस्सा होती है और इस वजह से इसका इतना अधिक महत्व भी है। यहां तक कि कई धर्मों में शादी के समय नोज पिन से जुड़ी हुई कुछ रस्में भी होती हैं, जिनका बहुत ही महत्व होता है। इस वजह आज हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए अलग-अलग डिजाइन्स की नोज पिन (नोज पिन की डिजाइन) लेकर आए हैं।
Table of Contents
छोटी नोज पिन डिजाइन
छोटी नोज पिन अक्सर लड़कियां पहनती हैं या फिर अगर आपने नई-नई नाक छिदवाई हो तो आप शुरुआत में छोटी नोज पिन ही पहनते हैं। छोटी नोज पिन (लेटेस्ट नोज पिन डिज़ाइन) में भी कई तरह के डिजाइन्स आते हैं और कुछ लड़कियों या फिर महिलाओं के चेहरे पर छोटी नोज पिन या फिर नथ बहुत ही खूबसूरत भी लगती है। इस वजह आप अगर आपको भी छोटी नोज पिन पहनना पसंद है तो ये डिजाइन बहुत पसंद आएंगे।
सिल्वर एंटीक दिमास नोज रिंग
आप इस नोज रिंग को डेली वियर के साथ कैरी कर सकती हैंं। इसका डिजाइन अपने आप में ही काफी अलग और सुंदर है और एंटीक भी है।
सिल्वर एंटीक वाशु वेंट नोज पिन
यह शूटिंग स्टार नोज रिंग डिजाइन भी बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। आप अपने डेली वियर के साथ इस नोज रिंग को कैरी कर सकती हैं और यह आपके हर लुक को और भी शानदार बनाने में मदद करेगी।
सिल्वर स्टार नोज पिन
अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड की शादी है तो उसकी वेडिंग के खास फंक्शन्स में आप इस नोज रिंग को जरूर पहन सकती हैं और यह सभी का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करेगी। वेडिंग ट्रेंड्स 2022 के लिए भी यह डिजाइन एक दम परफेक्ट है और मिनिमल भी है।
डायमंड नोज पिन डिजाइन
आप चाहें तो डायमंड नोज पिन डिजाइन्स भी ट्राई कर सकती हैं। यह डिजाइन्स भी बहुत ही खूबसूरत होते हैं और डायमंड में भी कई तरह के डिजाइन आते हैं। इसमें आपको छोटी नथ से लेकर थोड़े बड़े डिजाइन वाली नथ भी आसानी से मिल जाएंगी।
क्लस्टर डायमंड नोज रिंग
यह नोज पिन आपके चेहरे पर अपनी जमक दिखाएगी और साथ ही इससे आपके चेहरे का निखार भी बढ़ेगा। यह आपके डेली वियर के साथ बेस्ट मैच करेगी और बहुत ही खूबसूरत लगेगी।
साची पेटल डायमंड नोज रिंग
साची पेटल डिजाइन वाली डायमंड नोज रिंग पर पेटल डिजाइन में ही डायमंड्स को लगाया गया है, जो इसे बहुत ही अच्छा लुक दे रहे हैं। अगर आपको मिनिमल लुक की नोज पिन डिजाइन्स पसंद हैं तो यह नोज रिंग आपको जरूर पसंद आएगी।
इश्या डायमंड नोज रिंग
इस नोज रिंग में बहुत छोटा सा डायमंड है और साथ में राउंड रिंग बनी हुई है। यह भी एक मिनिमल डिजाइन की नोज रिंग है, जिसे आप रोजाना पहन सकती हैं, चाहें आप ऑफिस जा रही हों या फिर किसी पार्टी में आप किसी भी जगह पर इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं और ये हमेशा आपके लुक को कॉम्प्लिमेंट करेगी।
गोल्ड नोज पिन डिजाइन
केवल डायमंड ही नहीं बल्कि गोल्ड भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आपको गोल्ड में भी बहुत तरह की नोज पिन्स आसानी से मिल जाएंगी। अगर आपको गोल्ड की नथ (नोज पिन डिजाइन फोटो) बहुत पसंद हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि नीचे दिए गए डिजाइन्स आपको काफी पसंद आएंगे।
अध्या गोल्ड नोज पिन
यह एक छोटी गोल्ड नोज पिन है, जिस पर छोटा सा फूल का डिजाइन बना हुआ है। अगर आप रोजाना के लिए हल्की फुल्की नोज पिन या फिर नोज रिंग चाहती हैं तो यह डिजाइन आपको बहुत पसंद आएगा।
पावी स्वर्ल गोल्ड नोज पिन
यह एक बहुत ही सिंपल डिजाइन की गोल्ड नोज पिन है, जो आपके चेहरे पर बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसपर स्वर्ल डिजाइन ही बना हुआ है जो काफी खूबसूरत लग रहा है और आप चाहें तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।
जिया गोल्ड नोज पिन
यह भी बहुत ही सिंपल और खूबसूरत गोल्ड नोज पिन डिजाइन है। इस पर स्क्वायर और कर्व शेप में डिजाइन बना हुआ है और इसे काफी अच्छी फिनिशिंग भी दी गई है। इस वजह से आप चाहें तो इस डिजाइन की गोल्ड नोज पिन भी ट्राई कर सकती हैं।
आर्टिफिशल नोज पिन डिजाइन
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के वक्त में गोल्ड या फिर डायमंड पहनना किसी खतरे से खाली नहीं है क्योंकि चोर इसे खींच कर ले जाते हैं, जिससे आपको भी चोट लगने का डर रहता है। इस वजह से आप चाहें तो आर्टिफिशल नोज पिन भी ट्राई कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको हर कुछ समय में अपनी नोज पिन चेंज करना पसंद है तो आर्टिफिशल नोज पिन डिजाइन (फैंसी नोज पिन डिज़ाइन) आपके लिए बेस्ट हैं।
सिल्वर बीड फ्लावर नोज रिंग
इस डिजाइन में दोनों एंड पर दो फूल बने हुए हैं और बीच में छोटे-छोटे सर्कल बने हुए हैं। आप चाहें तो अपनी बेस्ट फ्रेंड की हल्दी जूलरी डिजाइन के साथ भी इसे पेयर कर सकते हैं। यह नोज पिन आपको बहुत ही अच्छा लुक देगी। इस डिजाइन में दोनों एंड पर दो फूल बने हुए हैं और बीच में छोटे-छोटे सर्कल बने हुए हैं। आप चाहें तो अपनी बेस्ट फ्रेंड की हल्दी जूलरी डिजाइन के साथ भी इसे पेयर कर सकते हैं। यह नोज पिन आपको बहुत ही अच्छा लुक देगी।
सिल्वर शूटिंग स्टार नोज पिन
इस नोज पिन का डिजाइन (लेटेस्ट नोज पिन डिज़ाइन) थोड़ा कर्व है लेकिन बहुत ही अच्छा और खूबसूरत है। आप चाहें तो करवा चौथ मेकअप लुक को इस तरह की नोज पिन डिजाइन के साथ कंप्लीट कर सकती हैं और ये बहुत ही अच्छा भी लगेगा।
सिल्वर एंटीक सुहरित वॉल नोज पिन
इस डिजाइन में बहुत ही प्यारा कलर भी है और यह डिजाइन भी बाकि सभी डिजाइन (नोज रिंग डिजाईन) से काफी अलग है। तो अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो आपको यह डिजाइन जरूर पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें
नाक को दिखाना चाहती हैं पतला तो फॉलो करें ये 5 टिप्स
इन आसान स्टेप्स की मदद से नाक पर सही तरीके से लगा सकती हैं ब्लश
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग ब्राइडल नथ डिजाइन फोटो