ADVERTISEMENT
home / फैशन
नेहा धूपिया के इन 10 फैशन टिप्स से प्रेगनेंसी में भी दिखें स्टाइलिश

नेहा धूपिया के इन 10 फैशन टिप्स से प्रेगनेंसी में भी दिखें स्टाइलिश

प्रेगनेंसी (Pregnancy) के समय अक्सर महिलाएं अपने फैशन (Fashion) सेंस को लेकर दुविधा महसूस करती हैं। अपने पुराने कपड़ों को देखकर उन्हें समझ में नहीं आता है कि उन्हें ढीला करवाएं या वॉर्डरोब को नए कपड़ों से भर दें। प्रेगनेंसी के खुशनुमा दौर से लगभग हर महिला गुजरती है। नौ महीने के इस फ़ेज़ को टेंशन में गुजारने के बजाय हंसते- खिलखिलाते एंजॉय करना चाहिए। गर्भवती होने का यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप स्टाइलिश न दिखें या खुद को ट्रेंड के साथ अपडेट न करें। अगर आप भी इस दौरान स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अपने फैशन सेंस से बिलकुल भी समझौता न करें। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने प्रेगनेंसी के दौरान आम महिलाओं के लिए फैशन गोल्स सेट किए हैं। करीना कपूर खान के बाद नेहा धूपिया (Neha Dhupia) भी अपनी लाइफ के इस खूबसूरत दौर को काफी एंजॉय कर रही हैं। अगर आप वर्किंग वुमन हैं या लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अपडेट रहना चाहती हैं तो नेहा धूपिया के ये 10 लुक्स प्रेगनेंसी में भी आपके फैशन सेंस को बरकरार रखेंगे।

1. 50 शेड्स ऑफ ग्रे

ग्रे कलर एवरग्रीन माना जाता है। इसका फैशन कभी आउट नहीं होता है और इसके अलग- अलग शेड्स हर तरह के स्किन टोन पर सूट भी करते हैं। अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहनना पसंद करती हैं मगर प्रेगनेंट होने के कारण उसे पहनने में संकोच महसूस कर रही हैं तो नेहा धूपिया का यह लुक आपको कॉन्फिडेंट फील करवा सकता है। नेहा ने अपनी ग्रे एंड व्हाइट ड्रेस को डार्क ग्रे कलर के श्रग के साथ कैरी किया है। इस श्रग का डिजाइन काफी स्टाइलिश है और फॉर्मल इवेंट्स में भी कैरी किया जा सकता है।winter-pregnancy-fashion

2. रंग बरसे…

ADVERTISEMENT

अगर आपको ब्राइट कलर्स से कोई परहेज़ नहीं है तो आप भी नेहा धूपिया की तरह येलो एंड व्हाइट ड्रेस पहन सकती हैं। बात ब्रंच की हो लंच की, अपने साथ वालों को आप इस आउटफिट से इंप्रेस कर सकती हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी का खास है हर अंदाज़

इसके साथ ब्राउन या ब्लैक कलर का ब्रेसलेट या दूसरी एक्सेसरीज़ आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। गर्भवती महिलाओं को आउटफिट के कलर के साथ प्रयोग करना चाहिए। नीरस रंग के कपड़े पहनने के बजाय ऐसे रंग चुनने चाहिए, जिनसे वे खुश महसूस कर सकें और सामने वाला भी पॉज़िटिव फील करे।pregnancy-fashion-vibrant-color

3. यह दुपट्टा है मखमल का

ADVERTISEMENT

प्रेगनेंसी के दौरान अगर घर में पूजा रखी हो या किसी ऐसे फंक्शन में जाना हो, जहां एथनिक कपड़े ही पहन सकती हैं तो नेहा धूपिया का यह लुक आपकी मदद कर सकता है। आप भी नेहा की तरह ऐसा लाइट ग्रीन, व्हाइट एंड पीच शेड का सूट ले सकती हैं। प्रेगनेंसी में महिलाएं हलके ढीले कपड़े पहनने में कंफर्ट महसूस करती हैं इसलिए बेहतर होगा कि चूड़ीदार या लेगिंग के बजाय प्लाजो, शरारा या सलवार को ही प्राथमिकता दें। सलवार- सूट के साथ फ्लैट्स पहनें और एथनिक जूलरी के साथ सज- संवर कर पार्टी की शान बन जाएं।ethnic-pregnancy-fashion

4. फिट हैं तो हिट हैं

प्रेगनेंसी के दौरान अपनी और बच्चे की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए होने वाली मां का एक्टिव होना बहुत ज़रूरी होता है। योग, मेडिटेशन और हलकी- फुल्की एक्सरसाइज़ कर आप अपनी सेहत का ख्याल रख सकती हैं। अगर आप जिम जाती हैं या कोई प्रेगनेंसी क्लब जॉइन कर रखा है तो नेहा धूपिया का यह जिम लुक आपके लिए भी बेस्ट रहेगा। ब्लैक टीशर्ट और ट्राउज़र्स के साथ ब्लैक एंड रेड कलर की जैकेट को आप अपना जिम लुक बना सकती हैं। अगर ब्लैक कलर न पहनना चाहती हों तो दूसरे रंगों का कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकती हैं।lack-pregnancy-fashion

5. बेबी मून की तैयारी

ADVERTISEMENT

आजकल इंडिया में भी बेबी मून का कल्चर काफी हिट है। शादी के बाद जैसे एक- दूसरे को जानने- समझने के लिए कपल अपना हनीमून प्लान करता है, उसी तरह अब बच्चे के पैदा होने से पहले बेबी मून का कल्चर ट्रेंड कर रहा है। बेबी मून में कपल अपने मां- बाप बनने से पहले वाले दिनों को एंजॉय करते हुए खुद को इस नई ज़िम्मेदारी के लिए सहज रूप से तैयार करता है। अगर आप भी अपने पति के साथ बेबी मून प्लान कर रही हैं तो नेहा धूपिया का यह बीच लुक आपको तरोताज़ा कर देगा।pregnancy-fashion-short-dress

6. फैशन का है जलवा

प्रेगनेंसी के नौ महीनों को सिर्फ घर या ऑफिस तक ही सीमित न रखें। इससे आप बोर हो जाएंगी और अपने इस फ़ेज़ को एंजॉय नहीं कर पाएंगी। आजकल शहरों में मॉमी क्लब का चलन बढ़ गया है, अगर आपके आसपास ऐसा कोई क्लब नहीं है तो भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। अपने पति या दोस्तों के साथ शहर की उन जगहों को घूमने का प्लान बना लें, जिन्हें अपनी व्यस्तता के चलते अब तक देख नहीं पाई हैं। अपनी इस शॉर्ट आउटिंग को आप रेड एंड ब्लू फुल गाउन के साथ मज़ेदार बना सकती हैं।pregnancy-fashion-long-dress

7. सिंपल- सोबर है अंदाज़ नया

ADVERTISEMENT

गर्भवती महिलाएं अक्सर ऐसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिनमें उनका बेबी बंप बहुत नज़र न आए और वे सहज भी महसूस कर सकें। अगर आप भी ऐसा ही कोई आउटफिट तलाश कर रही हैं, जिसमें आप सुंदर दिखने के साथ ही सहज भी रह सकें तो नेहा धूपिया का यह ब्राइट येलो मैक्सी गाउन आपके लिए बेस्ट रहेगा। उन्होंने अपने इस गाउन के साथ ओवरकोट भी कैरी किया है। इस तरह के गाउन अभी फैशन में हैं और इनसे लुक भी सिंपल एंड सोबर बना रहता है।pregnancy-fashion-flowy-dress

8. क्या अदा, क्या नखरा

अगर आपको किसी बिज़नेस मीटिंग, कॉन्फेरेंस या सेमिनार का हिस्सा बनना है और आप अपने फैशन सेंस को लेकर दुविधा में हैं तो अब अपने पुराने बिज़नेस सूट्स की तरफ देखना बंद कर दें। जब ज़िंदगी के नए दौर में हैं तो फैशन भी तो नया होना चाहिए न! डार्क ग्रीन कलर का यह आउटफिट फॉर्मल मीटिंग के लिए बेस्ट है। इसमें गले पर जो डिजाइन है, वह टाई/ स्कार्फ का लुक दे रही है। इतना तो तय है कि अगर आप इस तरह के आउटफिट को कैरी करेंगी तो सभी की नज़रें आप पर ही ठहर जाएंगी।summer-pregnancy-fashion

9. आज की रात होना है क्या…

ADVERTISEMENT

प्रेगनेंट होने का यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि पार्टी में जाना ही छोड़ दिया जाए। अगर आप अपने खाने- पीने पर कंट्रोल कर सकती हैं तो कॉकटेल पार्टी में जाने से आपको कोई नहीं रोक सकता। इस तरह की नाइट पार्टी में अगर आप कुछ इंडो- वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं तो यह रेड एंड ब्लैक आउटफिट आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है। अगर मौसम ठंड का है या आप स्लीवलेस नहीं पहनना चाहती हैं तो इसी ड्रेस के ऊपर शॉर्ट जैकेट या स्टोल एक्सेसराइज़ कर लें।classic-pregnancy-fashion

10. परंपरा में घुले फैशन का रंग

हर साल तीज- त्योहार की तैयारियों में आप बढ़- चढ़कर हिस्सा लेती थीं तो इस साल खुद को थोड़ा आराम देने की ज़रूरत है। अब जब आराम करने का टाइम मिल ही गया है तो क्यों न सारा ध्यान अपने फेस्टिव वियर पर ही लगा लिया जाए? अगर आप अभी तक यही सोचकर परेशान हो रही थीं कि इस बार त्योहार के पावन अवसर पर क्या पहनें तो इस पर्पल एंड गोल्डन एथनिक वियर के बारे में आपका क्या ख्याल है? इसके साथ टिपिकल प्लाजो, सलवार या शरारा नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे स्कर्ट के साथ पेयर करें।ethnic-fashion-in-pregnancy

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

फेस्टिव ट्रेंड : अपनाएं ऐश्वर्या राय बच्चन के फैशन का खास अंदाज़

फैशन 2018 : ट्रेंड के साथ रहें अपडेट

इस फेस्टिव सीजन अपनाएं कसौटी जिंदगी की फेम शुभावी चौकसी के ये लुक्स

खुशी कपूर का बिगड़ा मेकअप तो बचाव में आईं जाह्नवी कपूर

ADVERTISEMENT

देखिए, छोटे पर्दे की गोपी बहू का बोल्ड अंदाज़

असल में बेहद ग्लैमरस है राजकुमार राव को डराने वाली यह स्त्री

01 Nov 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT