कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स को स्लैम करने के बाद कंगना रनौत ने हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी पर इंडायरेक्टली सवाल उठाया है। कंगना के चौंकाने वाले क्लेम के कारण सोशल मीडिया पर बज क्रिएट हो गया। इतना ही नहीं इसके बाद नीतू कपूर ने भी परिवारों के बारे में एक क्रिप्टिक पोस्ट अपनी स्टोरी पर शेयर किया। इस कोट में लिखा है, ”हमारे परिवार आज पहले जैसे नहीं है इसका कारण ये है कि हमने उन लोगों को दफना दिया है, जो परिवार को साथ रखते थे।”
बस इसके बाद इंस्टाग्राम पर कपूर परिवार को लेकर एक नई डिबेट शुरू हो गई। कुछ रेडिटर्स का कहना है कि नीतू की इंस्टा स्टोरी एक पैसिव-अग्रेसिव फॉर्वड है। वहीं कुछ अन्यों का कहना है कि सही में कंगना रनौत और कपूर परिवार के बीच कुछ चल रहा है। यहां देखें कमेंट्स
हालांकि, कुछ लोग तुरंत ही नीतू कपरू के सपोर्ट में आ गए। उन्होंने लिखा कि हो सकता है कि परिवार के एक सदस्य के मिसिंग होने के बारे में हो और कंगना रनौत के बारे में न हो।
हालांकि, हमें किसी परिणाम पर नहीं पहुंचना चाहिए जब तक हमारे सामने किसी भी सेलेब से क्लीयर स्टेटमेंट नहीं आ जाती है। जहां तक नीतू कपूर का सवाल है तो हो सकता है कि वह अपने लेट हसबेंड ऋषि कपूर को मिस कर रही हों। हम सभी को सेलेब्स के साथ काइंड रहना सीखना चाहिए और तुरंत ही किसी भी प्रकार के जजमेंट पर नहीं पहुंचना चाहिए।