नवरात्रि एक ऐसा त्योहार, जिसका इंतजार देवी भक्त साल भर करते हैं। वैसे तो नवरात्रि साल में दो बार आती हैं मगर दशहरा (दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं) से पहले पड़ने वाली इस नवरात्रि की बात ही अलग होती है। दुर्गा मां के आगमन से रोम-रोम खिल उठता है। हर घर, गली और मोहल्ले में रौनक लगी रहती है। कहीं दुर्गा पूजा के पंडाल तो कहीं देवी मां की स्थापित प्रतिमा की पूजा से पूरा माहौल देवीमय रहता है। लगातार 9 दिनों तक हर तरफ बस देवी मां के जयकारों की धूम रहती है। नवरात्रि के इस पवन पर्व पर हम आपके लिए लेकर आये हैं नवरात्रि कोट्स (Navratri Quotes in Hindi) और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Navratri Wishes in Hindi)। ये भी पढ़ें – दुर्गा पूजा मेकअप टिप्स
Shardiya Navratri Kab Hai | शारदीय नवरात्रि कब है
शारदीय नवरात्रि का महापर्व आश्विन माह के शुक्ल पक्ष से शुरू होता है यानि यह आने वाला है। इस बार शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक मनाए जाएंगें और नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपोें की पूजा की जाएगी। इन नौ दिनों के दौरान कोई भी शुभकार्य किया जा सकता है और पूजा-पाठ विशेष रूप से फलित होती है। इस जानकारी के बाद आगे पढ़ें नवरात्री विशेस इन हिंदी (Navratri Wishes in Hindi)।
Navratri Wishes in Hindi | नवरात्री 2022 विशेस
क्या आप जानते हैं नवरात्रि के संस्कृत शब्द है, जिसका हिंदी अर्थ होता है ‘नौ रातें’। ये नौ रातें देवी मां के नौ रूप और उनकी नौ शक्तियों का प्रतीक होती हैं। इस दौरान देवी के सभी नौ रूपों की पूजा और अर्चना की जाती है। या देवियां हैं- शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री। इन नौ देवियों के लिए पढ़िए यहां दिए हुए कुछ नवरात्री कोट्स और विशेस (Navratri Quotes in Hindi)। यहाँ देखें दुर्गा पूजा पर सुष्मिता सेन का डांस
- हमें था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई। नवरात्र 2022 की शुभकामनाएं
- मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
नवरात्रि 2021 की बधाई एवं शुभकामनाएं।
- माता रानी का पर्व आता है,
हजारों खुशियाँ लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता हैं.
- कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Navratri Wishes in Hindi | नवरात्री विशेस इन हिंदी
- सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..
- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
- सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
- नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
पहले माँ की पूजा,
उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के,
- माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना.
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Navratri Wishes in Hindi 2022 | नवरात्री विशेस
- क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!
- माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता,
इस बार मां आपको वो सबकुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
- मां का सजा है कितना निराला दरबार,
मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,
पूरे कर दो सारे हमारे अरमान
इतनी दूर से आये है हम मां तेरे द्वार.
- लाल रंग से सजा मां का दरबार ,हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार शुभ हो आपको ये नवरात्रि का त्योहार, शुभ नवरात्रि
Navratri Wishes 2022 in Hindi | नवरात्री बेस्ट विशेस
- यह दुनिया एक माया है, सब छूट जाता है जो कमाया है, कर्म फल हर कोई पाता है, जीवन चक्र चलता जाता है. आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2022!
- माँ की आराधना का ये पर्व है,माँ के नौ रूपों का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,भक्ति का दिया दिल में जलाने का ये पर्व है। आप सब को नवरात्रि की मंगल कामना!
- सारा जहान है जिसकी शरण में,नमन है उस माँ के चरण में, हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि !
- देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आपका जीवन ख़ुशियों से भर जाये, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनायें। शुभ नवरात्रि !
- माता रानी वरदान ना देना हमें,बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें!
Shardiya Navratri Wishes in Hindi | शारदीय नवरात्री 2022 विशेस
- हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
- माँ लक्ष्मी का हाथ…नवरात्रि शुभकामनायें सन्देश, माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो जय माता दी,
- जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी, करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती, आपकी हर मनोकामना हो पूरी। शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।
- लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार, गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार, मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार । । जय माता दी ।
- रूठी है तो मना लेंगे, पास अपने उसे बुला लेंगे, मैया है वो दिल की भोली, बातों में उसे लगा लेंगे आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Family Happy Navratri Wishes in Hindi | फैमिली हैप्पी नवरात्री विशेस
- नवरात्री बधाई सन्देश हिंदी में नवरात्रि के संदेश माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोडा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें। आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।ये भी पढ़ें – नवरात्रि कैसे मनाएँ?
- नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं(Navratri Ki Hardik Shubhkamnaye)
- शक्ति की देवी मां दुर्गा सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं, जय मां जगदम्बा!
- हे मां भगवती भटक जाऊं कभी सही राह से तो मुझे रास्ता दिखा देना इस दुनिया मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना
- माता सबको दुलारती कष्टों से उबारती, सब करते हैं उसकी आरती, जय माता रानी की शारदीय नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं!
Hindu Nav Varsh and Navratri Wishes in Hindi | हिन्दू नव वर्ष और नवरात्री विशेस
- कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार
- सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते, जय माता दी
- सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमयी कामनाओं के साथ आपको नवरात्री की हार्दिक मंगल कामनायें
- ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
- तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है, जिंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Navratri ki Hardik Shubhkamnaye | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2022
भारत देश के अलग-अलग भागों में नवरात्रि के दौरान देवी मां के इन नौ रूपों की पूजा भी अलग-अलग तरीके से की जाती है। सबसे बड़े पैमाने में यह त्योहार गुजरात में मनाया जाता है। नवरात्रि की इन नौ रातों में वहां डांडिया और गरबा की धूम रहती है। वहीं बंगाल में देवी मां की भव्य प्रतिमा सजाकर नौ दिनों तक दुर्गा पूजा की जाती है। पढ़िए नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं (Navratri ki Hardik Shubhkamnaye)। इसके अलावा यहाँ पढ़ें – वेश्यालय की मिट्टी से क्यों बनती है माँ की मूरत?
- माता रानी वरदान ना देना हमें, बस थोड़ा सा प्यार देना हमें, तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा, एक बस यही आशीर्वाद देना हमें आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शुभ नवरात्रि 2022
- या देवी सर्वभूतेषु चेतनेत्यभिधीयते । मस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥
- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर शेर पर सवार माता रानी आ गई, होगी अब मन की हर मुराद पूरी, भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई, जय माता दी
- लाल रंग से सजा मां का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार, शुभ हो आपके लिए ये नवरात्रि का त्योहार
- हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के, भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के | मेरी अखियों के सामने ही रहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे
Aap Sabhi ko Navratri ki Hardik Shubhkamnaye | आप सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
- विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ, चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ।
- मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना, शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना।
- तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली। बन के अमृत की धार सदा बहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे।
- “कोई कमी नही है, दर मैया के जाके देख, देगी तुझे दरशन मैया, तू सर को झुका के देख, अगर आजमाना है, तो अजमा के देख, पल भर में भरेगी झोली, तू झोली फैला के देख।
- जो सच्चे दिल से, द्वार मैय्या के जाता है, वो मुँह माँगा वर, जग जननी से पाता है।
Navratri ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi | नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी
- माँ पल-पल करती, अपने भगत की रखवाली, दुख रोग हरे, एक पल में माँ शेरोवली।
- माँ भर दे खाली गोद, की आँगन भर देवे, खुशियो के लगा दे ढेर, सुहागन कर देवे || माँओ को देती लाल सखी, रहने दे ना कोई मलाल सखी।
- सब जानती हो क्या चाहता हूँ, मै कहना सकूंगा, इतना समझ लो माँ के बिना मैं, रह ना सकूंगा, कब तक करू इन्तजार, आन पधारों हमारे द्वार।
- मैंने न देखे जीवन में अपने कभी, दो पल ख़ुशी के, दो कट गए है दो ही बचे है दिन, इस जिंदगी के। अब तो दिखा दे दीदार,आन पधारों हमारे द्वार।
- नीच अधम पापी बालक ये, तेरा तुझे कैसे मनाये, क्या मैं करूँ जो ऊँचे पहाड़ों से तू, दौड़ी चली आये, हो जाए मेरा भी उद्धार,आन पधारों हमारे द्वार।
Shardiya Navratri ki Hardik Shubhkamnaye | शारदीय नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
- बचपन जवानी खेल में खोये, दिन यूँ ही गुजारे, सर पे बुढ़ापा आया जो माता, सब तुझको पुकारे ||
सुनले तू विनती एक बार,आन पधारों हमारे द्वार।
- दुर्गा भवानी आई रे, देवी दुर्गा आई सिंह पे सवार, छाया तेज बेशुमार खुशिया हजारो लाई रे देवी दुर्गा।
- तुने ही महिषासुर मारा, मधु-केटभ को तुने पछाड़ा, पहने मुंडो की माला.. क्रोध की भड़के ज्वाला,
- देवो के दुखो को टारे, शुम्भ -निशुम्भ दनुज संघारे, तेरी ना सानी हे, दुनिया ने मानी हे, महिमा सभी ने गाई रे,दुर्गा भवानी आई रे।
- जो कोई द्वारे तुम्हारा आया, मुह माँगा सब ही ने पाया, पल मे भंडार भर दे, तू जो चाहे कर दे, पर्वत को भी राई रे,दुर्गा भवानी आई रे।
Navratri 2022 Quotes in Hindi | नवरात्री कोट्स
नवरात्रि को वसंत की शुरुआत और शरद ऋतु की शुरुआत, जलवायु और सूरज के प्रभावों का महत्वपूर्ण संगम माना जाता है। नवरात्रि में देवी के शक्तिपीठ और सिद्धपीठों पर भारी मेले लगते हैं। देवी मां के सभी शक्तिपीठों का महत्व भी अलग-अलग हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में व्रत रखने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्त को मनचाहा आशीर्वाद भी देती हैं। इस पवन अवसर पर अपनों को भेजिए नवरात्रि बधाई सन्देश (Navratri 2022 Quotes in Hindi)।
- तुम ही हो माँ जग की जननी , आस लगी चरणन की,दुखो ने घेरा हे, जीवन ये मेरा हे, दिल मे उदासी छाई रे,दुर्गा भवानी आई रे।
- सच्चा है मां का दरबार मैया सब पर दया करती समान।
- मैया है मेरी शेरोंवाली, शान है मां की बड़ी निराली…. हैप्पी नवरात्रि
- सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आप के परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
- नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
Happy Navratri Quotes in Hindi | हैप्पी नवरात्री कोट्स
- जब दुःख बढ़ जाता हैं, हल कहीं नहीं मिल पाता हैं, तब वो माँ के दरबार आता हैं, चेहरे पर मुस्कान लेकर जाता हैं.
- माँ दुर्गा से प्रार्थना हैं कि आपको, बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख और संपन्नता प्रदान करें नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
- शेरों वाली मैया के दरबार में, दुःख दर्द मिटाये जाते हैं जो भी दर पर आते हैं शरण में ले लिए जाते हैं, जय माता दी, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
- मां की आराधना का ये पर्व हैं, मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं बिगड़े काम बनाने का पर्व है भक्ति का दिया दिल में जलने का पर्व हैं, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
- सारी रात माँ के गुण गाये, मां का ही नाम जपें और मां में ही खो जाए, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं
Positive Navratri Quotes in Hindi | सकारात्मक नवरात्री कोट्स
- मां दुर्गे, मां अम्बे मां जगदम्बे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो देवी, माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे, जय माता दी।
- सजा दरवार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का, वो देखो मंदिर में मेरी मां मुस्कराई हैं, नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।
- जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूँ, मेरी पहाड़ो वाली माता की आवाज आती है, सारी घबराहट दूर हो जाती है, मां मेरे हृदय में बस जाती है. हैप्पी शरद नवरात्री।
- हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब मैं सिमट जाऊं, चारो ओर घना अँधेरा ही अँधेरा पाऊं, तो बन के रोशनी तुम राह दिखा देना, आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
Navratri ki Hardik Shubhkamnaye Quotes in Hindi | नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स
- सजा दो ये दरबार मेरी माता आने वाली है, प्रेम की ज्योति जला कर दुःख-दर्द मिटाने वाली है. नवरात्री पर्व की शुभकामनाएं।
- सारे दुखों पर मरहम माता के दरबार में लगता हैं, मन को बड़ा सुकून माता के दरबार में मिलता है।
- मन की सारी मुरादें पूरी माता के दरबार में होता हैं, दुनिया का हर चमत्कार माता के दरबार में होता हैं. हैप्पी नवरात्रि 2021।
- शेरोवाली से किया हुआ फ़रियाद,,कभी जाता नहीं बेकार, देती है सबको अपना आशीर्वाद थोड़ा धैर्य रखना मेरे यार. नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।
- सारा जग है इक बंजारा, सब की मंजिल तेरा द्वारा। तेरे बिना नहीं गुजारा, मैया हमको तेरा सहारा।
- सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी। हाथ जोड़कर बढ़ते जाएं, जय माता दी करते जाएं।
Quotes on Navratri in Hindi | कोट्स नवरात्री पर
- रंग चुनरी का शक्ति अपार देता, पाप मन में बसे सारे मार देता। लाल चुनरी माँ को यह प्यारी, सारे जग की करे उद्धारी।
- लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो. गणेश का निवास हो, और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….!! हैप्पी नवरात्री !!
- शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं , जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी
- मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व, माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष
- लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
Navratri First Day Quotes in Hindi | नवरात्री के पहले दिन के लिए कोट्स
- अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार, मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार | ॐ शुभ नवरात्रि ॐ
- नव दीप जलें, नव फूल खिलें, रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले , इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है, शुभ नवरात्रि
- जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं, माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि हैं
- कभी ना हो दुखों का सामना …पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले। नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
- जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ सबकी रक्षा की अवतार है माँ
2nd Day of Navratri Quotes in Hindi | नवरात्री के दूसरे दिन के लिए कोट्स
- देवी के कदम आपके घर में आएं, आप खुशहाली से नहाएं, परेशानिया आपसे आँखे चुराएं, नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं
- माँ की ज्योति से नूर मिलता है सब के दिलो को सुरूर मिलता है जो भी जाता है माँ के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है @शुभ नवरात्रि
- जीवन को दोराहों से निकालने वाली बकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।
Navratri Good Morning Quotes in Hindi | नवरात्री गुड मॉर्निंग कोट्स
- माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा, आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा; प्यार बांटने का तरीका है गरबा, ईश्वर की वंदना है गरबा। हैप्पी नवरात्री और गुड मॉर्निंग।
- श्रद्धा भाव कभी कम ना करना दुःख में हँसना गम ना करना घट-घट की माँ जानन हारी हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी ,शुभ नवरात्री और सुप्रभात ।
Navratri Special Quotes in Hindi | नवरात्री स्पेशल कोट्स इन हिंदी
- सारी रात माँ के गुण गायें माँ का ही नाम जपें माँ में ही खो जाएँ शुभ नवरात्रि
- रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं, तुझसे है आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं।
- मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलों को मरहम मिलता है, जो भी जाता है मां के द्वार कुछ ना कुछ जरूर मिलता है, शुभ नवरात्री।
Navratri Maa Durga Quotes in Hindi | नवरात्री माँ दुर्गा कोट्स
- हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
- माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो। इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
- माँ लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
Navratri Inspirational Quotes in Hindi | नवरात्री इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी
- आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l जय माता दी l मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं
- माँ की आराधना का ये पर्व है माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है, नवरात्रि की शुभकामनाएं
- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई… होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…होगी अब मन की हर मुराद पूरी…भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई| || नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||
- कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!
Navratri Status in Hindi | नवरात्रि स्टेटस 2022
शारदीय नवरात्रे मां की आराधना का पर्व है यह पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यह पर्व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित है । यह त्यौहार 1 वर्ष में दो बार मनाया जाता है पहला मार्च और दूसरी बार अक्टूबर में मनाते है। मां दुर्गा के यह नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिरात्रि है। इस दौरान आप नवरात्रि स्टेटस 2022 (Navratri Status in Hindi) भी साझा करें –
- पग पग में फूल खिले ख़ुशी आप सबको इतनी मिले कभी न हो दुखों का सामना यही है नवरात्रि की शुभकामना जय माता दी
- सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस माता के चरण में बने उस माता के चरणो की धूल आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल जय माता दी
- हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना शुभ नवरात्री
Status for Navratri in Hindi | नवरात्री के लिए स्टेटस
- माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोडा सा प्यार देना हमें तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें Happy Navratri Wishes 2022
- जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी, करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती, आपकी हर मनोकामना हो पूरी, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें |
- लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार, गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार, मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।जय माता दी ।
- जगत पालन हार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ! हमारी भक्ति के आधार है माँ, हम सब की रक्षा की अवतार है माँ… !! जय माता दी !!
- क्या है पापी क्या है घमंडी. माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,झोली भरके सभी है जाते..|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||
- माँ की अराधना का ये पर्व है, माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है, नवरात्रि की शुभकामनाएं
Navratri Special Status in Hindi | नवरात्री स्पेशल स्टेटस स्टेटस इन हिंदी
- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई होगी अब मन की हर मुराद पूरी, हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई जय माता दी
- सच्चा है माँ का दरबार, मैया सब पर दया करती समान! मैया है मेरी शेरोंवाली,
- शान है माँ की बड़ी निराली, दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!
Best Navratri Status in Hindi | बेस्ट नवरात्री स्टेटस
- देवी के कदम आपके घर में आये, आप खुशहाली से नहाये….परेशानिया आपसे आँखें चुराए, नवरात्रि की आपको शुभकामनायें
- सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
- शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं, जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं, जय माता दी
Happy Navratri Status in Hindi | हैप्पी नवरात्री के स्टेटस
- चाँद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार, सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
- सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उस माँ के चरण में हम है उस माँ के चरणों की धूल आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
- माँ भरती झोली खाली माँ अम्बे वैष्णो वाली माँ संकट हरने वाली माँ विपदा मिटाने वाली माँ के सभी भक्तो को नवरात्रि की शुभकामनाएं
Navratri Status for FB in Hindi फेसबुक के लिए नवरात्री स्टेटस
- नव दीप जले; नव फूल खिले; नित नयी बहार मिले; नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले. हैप्पी नवरात्रि!
- माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है सबके दिलो को मर्म मिलता है जो भी जाता है माँ के द्वार कुछ न कुछ जरुर मिलता है, शुभ नवरात्रि
- माँ की आराधना का यह पर्व है माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं शुभ नवरात्रि
- दूर की सुनती है माँ पास की सुनती है माँ तो आखिर माँ है माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं. हैप्पी नवरात्रि
Shubh Navratri Status in Hindi | शुभ नवरात्री स्टेटस इन हिंदी
- चलेंगें हम जगत जननी तुम्हारे ही इशारों पर, ना है चिंता कि डूबे या पहुँच जाएं किनारों पर।
- भटकते रहें हैं अँधेरे जंगलों में, बड़े सौभाग्य से आए हैं माँ के द्वारों पर, चलेंगें हम जगत जननी तुम्हारे ही इशारों पर।
- कितनीं प्यारी माँ की वाणी, इसमें बसी है दृष्टि कल्याणी, शुभ नवरात्रि।
Navratri Attitude Status in Hindi | नवरात्री ऐटिट्युड स्टेटस
- उसके अल्फाजों से एक अलग सा जूनून मिलता है, सारे जहान में बस माँ की गोद में सुकून मिलता है। शुभ नवरात्रि
- साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है, कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है। नवरात्रि की शुभकामनाएं
- लाख छिपाता है कोई जब परेशानियाँ जकड़ लेती हैं, माँ-माँ होती है औलादों की खामोशियाँ को पढ़ लेती है। आप सभी के लिए नवरात्रि शुभ हो
Navratri Message in Hindi | नवरात्रि बधाई सन्देश
मां दुर्गा की साधना करने से काफी पुण्य प्राप्त होता है। नवरात्रि का पर्व नौ दिनों का होता है नौ के नौ दिन अलग-अलग देवी की अलग-अलग विधि से पूजा की जाती है, मां की भक्ति करने से भक्तजनों को काफी लाभ और पुण्य की प्राप्ति होती है। अगर आप भी इसमें भागीदारी चाहते हैं तो नवरात्रि बधाई सन्देश (Navratri Message in Hindi) भी शेयर कर सकते हैं।
Navratri Special Message in Hindi | नवरात्री स्पेशल मैसेज
- जिसने दी है जिंदगी और चलना सिखाया है, वो माँ जगदम्बे है, मुझपर उसका साया है।Happy Navratri
- आज भी नींद न आये तो वो लोरियां सुनाती है, मेरी माता रानी नवरात्रि में दौड़ी आती है।
- जो उसको ठुकरा दे उसका विनाश होता है, माँ होती है घर में तो भगवान का वास होता है। नवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Navratri Message in Hindi | हैप्पी नवरात्री मैसेज
- वो जीवन में न कभी बर्बाद होता है, जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।
- गिले शिकवे सभी दिल से साफ़ कर देती है, मेरी खता पर पल भर में ही माँ मुझे माफ़ कर देती है।
- उनके लिए हर मौसम बहार होता है, जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है। मेरे लिए वो दुनिया की सबसे ख़ास हस्ती है, मैया के चरणों में तो मेरी सारी कायनात बस्ती है।
Navratri Message for Whatsapp in Hindi | वाट्सएप के लिए नवरात्री पर मैसेज
- बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है, माँ की दुवाएं बेटों की तकदीर बदल देती है। नवरात्रि शुभ हो, नवरात्रि की शुभकामनाएं
- मेरे साथ अगर जगदम्बे तेरी ममता की कहानी न होती, मैं तो होता मगर खुशनुमा ये जवानी न होती। Happy Navratri
- तेरे दिए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है, सिर पर मेरे तेरी ही दुवाओं का साया है। नवरात्रि की शुभकामनाएं
Message for Navratri in Hindi | नवरात्री के लिए मैसज
- माँ मेरी दौलत है और वो ही मेरी शान है, उसके क़दमों में ही तो मेरा सारा जहान है। नवरात्रि की शुभकामनाएं
- सारे जहाँ में जो उसको सबसे ज्यादा प्यारे हैं, उसकी कोख से जन्में उसकी आँखों के तारे हैं। Happy Navratri
- बे’गैरत है वो औलाद जो माँ को बुरा भला कहती है, माँ तो बच्चों की हर खता को हंसकर भुला देती है। नवरात्रि की शुभकामनाएं
Shubh Navratri Message in Hindi | शुभ नवरात्री मैसेज इन हिंदी
- सोया रहता हूँ मैं जब मैं माँ के पैरों में, खोया रहता उस पल मैं जन्नत की सैरों में। नवरात्रि की शुभकामनाएं
- कैसे भी हों हालात, वो खुद को ढाल लेती है, भूखे नहीं सोने देती, माँ बच्चे पाल लेती है।Happy Navratri
- जितना भी लिखें कम है अब उसकी शान में माँ के समान कोई नहीं इस जहान में। नवरात्रि की शुभकामनाएं
तो आपने जाना कि नवरात्रि कोट्स और नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजने के कितने विकल्प आपके पास मौजूद हैं, आप इनमें से कोई एक विकल्प चुनकर अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। आप चाहे तो नवरात्रि स्टेटस लगाने में भी ऊपर दिए नवरात्रि कोट्स का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
इस नवरात्रि माता रानी पर शायरी के साथ परिजनों को दें शुभकामनाएं – शारदीय नवरात्रे मां की आराधना का पर्व है यह पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यह पर्व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित है , पढ़ें इस पर शायरी
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं – दुर्गा अष्टमी बंगाल समेत देश भर में मनाया जाता है, जानिए इस सुंदर उत्सव के बारे में सब कुछ
दशहरा की शुभकामनाएं 2022 – दशहरा की शुभकामनाएँ देना चाहते हैं तो यहाँ है बहुत से विकल्प
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!