नवरात्रों के आने की आहट हो और देवी-दुर्गा की बात न हो, या फिर दुर्गा-पूजा की बात चले और बंगाल का नाम न आये, ये भला कैसे संभव है ! दुर्गा पूजा बंगालियों का त्योहार है जिसे पूरे भारत में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान महिलाएं खास तरह की सफेद और लाल रंग वाली ट्रेडिशनल साड़ियां पहनती हैं और मेकअप भी करती हैं। दुर्गा पूजा के दौरान किया जाने वाला मेकअप सेलेब्स लेकर आम लोगों के बीच भी काफी पसंद किया जाता है। चाहे कोई बंगाली हो या न हो लेकिन दुर्गा पूजा मेकअप लुक (Makeup Tips for Durga puja) सभी ट्राई करना चाहती हैं। लेकिन कई बार मेकअप सही तरीके से ना किए जाने के कारण उनका सारा लुक खराब हो जाता है। इसीलिए कुछ खास बातों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
‘दुर्गा पूजा’ नाम लेते ही आंखों के सामने मां दुर्गा की विशाल आकर्षक प्रतिमाएं, भव्य पंडाल, चहल-पहल से भरा माहौल सब घूमने लगता है। इसके अलावा बंगाली गर्ल्स का खास दुर्गा पूजा मेकअप लुक भी अपनी ओर लोगों को बेहद आकर्षित करता है। तो अगर आप भी दुर्गा पूजा के लिए माता के पंडाल में जाने वाली हैं या फिर किसी बंगाली फंक्शन में तो यहां दिये गए मेकअप टिप्स को (Makeup Tips for Durga puja) जरूर फॉलो करें, जिससे आप परफेक्ट दुर्गा पूजा मेकअप लुक पा सकें –
दुर्गा पूजा मेकअप लुक बेहद पॉपुलर है। आपने कई फिल्मों व टीवी सीरियल में एक्ट्रेस को बंगाली लुक में देखा। अगर आप इस बार दुर्गा पूजा पर बंगाली मेकअप लुक ट्राई करना चाहती हैं तो बस ऊपर दिये कुछ टिप्स को फॉलो करें। साथ में इस दुर्गा पूजा मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो (Durga Puja Makeup Tutorial Video) से सीखें स्टेप बाय स्टेप मेकअप करना –
POPxo की सलाह : दुर्गा पूजा पर परफेक्ट बंगाली बाला लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –