ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
मोना सिंह ने बताया ऑडिशन्स में लगता था ‘Uncomfortable’, अपने डरावने एक्सपीरियंस पर की बात

मोना सिंह ने बताया ऑडिशन्स में लगता था ‘Uncomfortable’, अपने डरावने एक्सपीरियंस पर की बात

मोना सिंह ने बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री ज्वॉइन करने के शुरुआती दिनों में कुछ बुरी चीजों को एक्सपीरियंस किया है लेकिन उन्होंने इन चीजों से काफी जल्दी सबक भी ले लिया था। बता दें कि मोना फिलहाल सोनी लिव की वेब सीरीज कफस में नजर आ रही हैं। मोना को उनके पहले सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं से ही काफी फेम मिला था और उन्होंने इस सीरियल से साल 2000 में डेब्यू किया था। इसके बाद मोना ने कई टीवी सीरियल, वेब सीरीज और कुछ फिल्मों में भी काम किया है।

मोना के डरावने एक्सपीरियंस

मोना ने एक इंटरव्यू में बताया, ”मुझे शुरुआत में पुणे से मुंबई ऑडिशन के लिए आते वक्त अनकंफर्टेबल लगता था। मैं बहुत सारे लोगों से मीलीं और उनमें से कुछ लोग बहुत ही अजीब थे। तब ऐसा वक्त होता है जब आप पीछे हटने लग जाते हैं और आपको लगता है कि ये आपकी जगह नहीं है या फिर ये आपके आसपास के लोगों की कंपनी आपके लिए नहीं है।”उन्होंने कहा, ”जब मैंने शुरू किया था तब मैं बहुत छोटी थी। मैं केवल 20-21 की थी और कॉलेज खत्म ही किया था और जिंदगी में कुछ करने की कोशिश कर रही थी। मैं शहर में भी नई थी और मैं बहुत वलनरेबल थी। लेकिन महिला होने के नाते हमारी इंसटिंक्ट इतनी शार्प होती है कि हमें पता चल जाता है कि कौन हमें किस तरह से देख रहा है। शुरुआत में मेरी कुछ डरावनी मुलाकातें रही हैं लेकिन मैंने तब पीछे हटना सीखा और खुद को इस तरह की परिस्थितियों से बाहर निकालना सीखा।”

हाल ही में एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में मोना ने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें अच्छे, एजुकेटिड, सिंपल और खुश लोगों के साथ काम करने का मौका मिला और उन्हें इंडस्ट्री में खराब परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा जिन्हें उन्होंने कास्टिंग काउच बताया। एक्ट्रेस ने कहा, ”हमारे पास हमेशा ना बोलने की च्वॉइस होती है। हम चाहें तो हमेशा पीछे हट सकते हैं।”

मोना का रीसेंट प्रोजेक्ट

मोना आखिरी बार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं और फिलहाल वह सोनी लिव की सीरीज कफस में शरमन जोशी के अपॉजिट नजर आ रही हैं।

ADVERTISEMENT
28 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT