ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
वीडियो में देखें, कैसे फिल्म 2.0 के लिए किया गया रजनीकांत और अक्षय कुमार का मेकअप

वीडियो में देखें, कैसे फिल्म 2.0 के लिए किया गया रजनीकांत और अक्षय कुमार का मेकअप

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया यानि अक्षय कुमार फिल्म ‘रोबोट’ के सीक्वल ‘2.0’ में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। बाहुबली के बाद ये एक ऐसी फिल्म आई जिसमें बहुत बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन हुआ। इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत का लुक वाकई चौंका देने वाला है। इस लुक को बनाने और सेटअप तैयार करने में कितनी चुनौतियों और तैयारियों से होकर गुजरना पड़ता है, इन सबकी झलक इस फिल्म की मेकिंग वीडियो में नजर आ रही है।

दरअसल, फिल्म प्रोडक्शन हाउस लाइका ने 2.0 का मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जोकि काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में ये दिखाया है कि रजनीकांत फिल्म में ‘चिट्टी’ कैसे बन जाते हैं। मेकअप रूम में टीम मैंबर्स हरे रंग का गाढ़ा पेस्ट रजनीकांत के सर पर डालकर उसे सुखाते हैं और फिर उसका जो ढांचा निकलता है उसके आधार पर ही एक्सपर्ट की टीम उससे रोबोट का चेहरा बनाती है। वैसे भी रजनीकांत अपने लुक को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं। इसके लिए वो किसी भी तरह की चुनौतियों से होकर गुजर सकते हैं। वहीं विलेन बने अक्षय कुमार के गेटअप के पीछे की तैयारियां और साथ ही फिल्म का सेटअप कैसे तैयार किया जाता है? इन सबकी झलक आप इस मेकिंग वीडयो में देख सकते हैं।

देखिए 2.0 फिल्म का मेकिंग वीडियो –

2.0 फिल्म 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत वैज्ञानिक वसीगरन और चिट्टी के लीड रोल में नजर आये, जबकि अक्षय कुमार विलेन थे और उन्हें डॉक्टर रिचर्ड का किरदार दिया गया है। ये रूप बदलने में माहिर हैं और कभी खतरनाक दिखने वाला पक्षी भी बन जाता हैं। अक्षय की शक्तियां एक मोबाइल में हैं जिसे गायब करने के लिए वसीगरन एक बार फिर चिट्टी की मदद लेते हैं।

देखिए 2.0 फिल्म का टीजर –

स्पेशल इफेक्ट से बनी है ये फिल्म

रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे अभिनीत फिल्म ‘2.0’ 500 करोड़ के भारी- भरकम बजट में तैयार की गई है। पिछली फिल्म की ही तरह इस बार भी इसका म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है। इस फिल्म का डायरेक्शन शंकर ने किया है और इसे बनाने में 2 साल से ज्यादा का समय लगा है। इस फिल्म के टीजर का 3 डी वर्जन आज से थिएटर्स में दिखाया जाएगा। यह टीजर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें-

1. तैमूर बन जायेंगे बड़े भाई क्योंकि करीना कपूर कर रही हैं दूसरे बच्चे की तैयारी, देखिए वीडियो
3. मैडम तुसाद में लगा सनी लियोनी का हॉट स्टैच्यू, देखिए वीडियो और तस्वीरें
4. जानिए कौन हैं ये बिहारी बाबू जिन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही जीत लिया सबका दिल

21 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT