गोरी रंगत का सपना हर किसी का होता है। मगर जिन लड़कियों का काॅम्पलेक्शन ज्यादा फेयर होता है उन्हें अक्सर अपने फेस के हिसाब से सही मेकअप करने को लेकर कंफ्यूजन बना रहता है। क्योंकि गोरे रंग पर मेकअप की ज्यादा परत अच्छी नहीं लगती। इसलिए जरूरी है कि इस तरह की स्किन टोन में हमेशा एक शेड डीप मेकअप ही किया जाए जिससे चेहरे पर मेकअप ओवर न लगे। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जैसे- करीना कपूर, एश्वर्या राय बच्चन और कंगना राणावत भी पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट होने के बावजूद खराब मेकअप की शिकार हो चुकी हैं। एेसे में गोरे रंग के चेहरे पर मेकअप करते समय सामान्य से अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है। क्योंकि जरूरत से ज्यादा मेकअप लुक को सुन्दर बनाने के बजाय बिगाड़ देता है। साथ ही फेयर काॅम्प्लेक्शन में अगर सही मेकअप नहीं किया जाए तो चेहरे के फीचर्स भी उभर कर बाहर नहीं आ पाते। यहां जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त आपको बता रही हैं गोरे रंग के चेहरे के लिए कुछ जरूरी मेकअप टिप्स।
कंटूरिंग
आपके स्किन टोन पर ज्यादा कंटूरिंग की जरूरत नहीं है। अगर कंटूरिंग करनी है तो हमेशा सॉफ्ट ब्राउन या सॉफ्ट ब्रोंज कलर्स का साथ करें। बहुत डार्क कलर से कंटूरिंग कभी न करें, इससे आपके चेहरे पर डार्क पैचेज आ सकते हैं।
कंसीलर
गोरे रंग के चेहरे पर ब्रांडेड कंसीलर का इस्तेमाल करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि यह आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ ही होना चाहिए। अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। इसलिए इसे छुपाने के लिए कंसीलर को अच्छे से ब्लेंड कर लीजिए। सिर्फ दाग-धब्बे होने की स्थिति में ही एक शेड ब्राइट कंसीलर का यूज करें।
कॉम्पैक्ट
कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल मेकअप को चेहरे पर अच्छे से सेट करने के लिए किया जाता है। इसे भी अपनी स्किन टोन से एक शेड डार्क ही रखें। ऐसा करने पर मेकअप आपकी रियल स्किन टोन से मैच करेगा नहीं तो ये रंग को ओवर व्हाइट कर देगा।
ब्लश
आपके लिए ब्लश में सबसे अच्छे ऑप्शन सॉफ्ट कलर्स है। क्योंकि अगर आप डार्क कलर से ब्लश करेंगी तो ये फेस पर ओवर लुक देगा। आपके लिए सॉफ्ट पीच या सॉफ्ट ब्राउन कलर के ब्लश बेस्ट रहेंगे।
आईशैडो
आपके लिए अच्छी खबर यह है कि गोर रंग की त्वचा पर आप आईशैडो के कलर्स के साथ जितना चाहे उतना खेल सकती हैं। रेड, ब्लू, ग्रीन, पिंक, पर्पल, गोल्ड जैसे कलर गोरी रंगत पर खिल कर बाहर आते हैं और बहुत सूट भी करते हैं।
काजल / आईलाइनर
इस मामले में आप थोड़ी ज्यादा खुशकिस्मत हैं। क्योंकि आप अपनी आंखों पर न सिर्फ डार्क काजल लगा सकती हैं बल्कि अलग-अलग शेड्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स भी कर सकती हैं। आप पर आईलाइनर के भी बहुत सारे शेड्स अच्छे लगेंगे इसलिए आपको सिर्फ काले रंग के लाइनर के साथ बंधने की जरूरत नहीं हैं।
लिपस्टिक
अगर अपने आंखों पर ब्राइट कलर इस्तेमाल किये हैं तो आपके लिए न्यूड ब्राउन शेड और स्किन कलर की लिपस्टिक बेस्ट रहेगी। इससे आपका मेकअप ओवर नहीं लगेगा। अगर आपको रेड कलर लगाना पसंद है तो आप आईशैडो में वॉर्म कलर जैसे ब्राउन, रेड, मैरून और गोल्ड जैसे कलर का ही प्रयोग करें।
ये भी पढ़ें
अगर आपके चेहरे की रंगत भी है सांवली तो जानें कुछ खास मेकअप टिप्स
मलाइका अरोड़ा की तरह आपके फेस का शेप भी है डायमंड तो अपनाएं ये मेकअप टिप्स
सोनाक्षी सिन्हा की तरह आपका फेस भी है राउंड शेप्ड तो मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें