ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ये हैं सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा, अपनी मां नमृता शिरोडकर की लगती हैं डिट्टो कॉपी

ये हैं सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा, अपनी मां नमृता शिरोडकर की लगती हैं डिट्टो कॉपी

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के कारण चर्चा में हैं लेकिन इस समय उससे ज्यादा उनकी बेटी की चर्चा हो रही है। हाल ही में महेश बाबू और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टमनेनी महज 11 साल की उम्र में टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर डेब्यू करने वाली पहली स्टारकिड बनीं। इसी के बाद से वो लाइमलाइट में आईं और हर तरफ लोग उनकी खूबसूरती और सादगी के कायल हो गये।

सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा हाल ही में एक जानी-मानी जूलरी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। जिसके ब्रांड प्रमोशन के लिए हाल ही में सितारा अपनी मां नम्रता शिरोडकर के साथ पहुंची थीं। उन्हें अपनी मां के साथ देखकर फैंस उन्हें एक-दूसरे की डिट्टो कॉपी कह रहे हैं। यकीन नहीं आता है तो आप भी इन तस्वीरों पर एक नजर डालिए-

सितारा अपनी मां नृमता से लंबाई में करीब-करीब बराबर ही लगीं। जिसे देख लोग चौंक गए हैं। क्योंकि सितारा की उम्र अभी सिर्फ 11 ही साल है, लेकिन वो इन तस्वीरों में काफी बड़ी दिख रही हैं। यही वजह है कि फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि महेश बाबू की बिटिया रानी इतनी जल्दी बड़ी हो गई हैं।

सितारा की मां एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने अपने एक्टिंग करियार की शुरुआत फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना दिया था। ठीक उसी तरह से उनकी ही तरह हूबहू दिखने वाली उनकी बेटी सितारा ने भी अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया है।

ADVERTISEMENT

सितारा का जन्म 20 जुलाई साल 2012 में हुआ। बेहद छोटी ही उम्र में उनके इंस्टाग्राम पर 1.3M फॉलोवर्स हैं। वो सोशल मीडिया की एक जानीमानी सेलिब्रिटी हैं।

आपको बता दें कि सितारा ने महज 9 साल की उम्र में अपने पापा महेश बाबू के साथ एक फिल्म में भी नजर आई थी। सितारा ने अपने पिता महेश बाबू के साथ डांस वीडियो ‘पेनी’ गाने से डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म ‘फ्रोजन 2’ के तेलुगू वर्जन में बेबी एल्सा को आवाज भी दी है। सिर्फ यही नहीं वो एक रियालिटी शो में भी अपने पापा के साथ काम कर चुकी हैं।

महेश बाबू और नमृता की लाडली सितारा ने हाल ही में जिस जूलरी ब्रांड का ऐड किया था, उसके लिए उनको अच्छी काफी फीस अदा की गई थी। अपनी पहली सैलरी को सितारा ने बेहद नेक काम में लगाया है। बता दें, सितारा की पहली सैलरी करीब 1 करोड़ रुपये थी। उसे उन्होंने चैरिटी में दान कर दिया है।

इतनी छोटी सी ही उम्र में सितारा ने अपनी मां नम्रता के साथ हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में अपने नाम पर बुक भी लॉन्च की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि, उन्हें फिल्में देखना पसंद है और उनमें एक्टिंग करने के लिए वो एक्साइटेड हैं।  

ADVERTISEMENT

बता दें,  महेश बाबू और उनकी अभिनेत्री पत्नी, नम्रता शिरोडकर की शादी को 18 साल से ज्यादा समय हो गया है और उनके दो खूबसूरत बच्चे, गौतम और सितारा हैं। बेटा गौतम चाइल्ड एक्टर है और बेटी सितारा के बारे में तो अब आप सबकुछ जान ही चुके हैं।

17 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT