प्यार एक ऐसा एहसास है, जो हर किसी की ज़िंदगी को एक बार ज़रूर छूता है। वैसे तो प्यार का कोई पैमाना नहीं। पैर किसी से भी हो सकता है। फिर चाहे जन्म लेने वाले बच्चे से उसकी मां का प्यार हो, भाई-बहन का प्यार हो या फिर पिता और बेटी का प्यार। मगर बात जब पार्टनर की आती है तो उसी प्यार को देखने का और महसूस करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाता है। दिल में वायलन बजने लगते हैं, दिमाग लगभग काम करना बंद करता है और भी न जाने क्या-क्या। अगर आपको भी हो गया है किसी से प्यार तो फिर हमारी लव शायरी हिंदी में (love shayari hindi) आपके बहुत काम आने वाली है। आखिर जीवन साथी पर शायरी करना कोई छोटी-मोटी बात तो है नहीं।
Good Morning Love Shayari – गुड मॉर्निंग लव शायरी
कहते है सुबह की शुरुआत जब एक कप चाय से हो तो दिन बन जाता है। मगर इस दिल को सुबह की चाय से ज्यादा अपने चाहने वाले के एक प्यार भरे मैसेज (good morning love shayari) का इंतज़ार होता है। ऐसे में अगर चाय पीते हुए चाहने वाले का मैसेज पढ़ो तो चेहरे पर खुद ब खुद मुस्कान आ ही जाती है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो इस फीलिंग तो जरूर समझ पाएंगे। अगर सुबह आंख उनके love shayri in hindi से खुले तो कहने ही क्या। फिर चाहे वो प्यार भी फनी शायरी ही क्यों न हो। हम आपके लिए यहां ऐसी ही कुछ सुबह सी ताज़ी shayari in hindi love लेकर आये हैं।
1- ऐ सुबह तू जब भी आना ….
खुशियों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की…
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना
गुड मॉर्निंग
2- कभी भुला देते हैं
कभी Yaad कर लेते है
कभी रुला देते हैं कभी हंसा देते हैं
पर सच कहूं जब आप DIL से याद करते हैं
तो जिंदगी का एक एक पल बढ़ा देते हैं
Good Morning Dear
3- अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है।
अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है।
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर
मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही है।
4- सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
5- कोयल ने खुबसूरत एक नगमा सुनाया,
फिर हमारे लबों पे ये पैगाम आया,
बहारों की महफ़िल में परिंदों का डेरा,
मुबारक हो आपको ये खुबसूरत सवेरा
Good Morning
6- आपके hmm का भी reply किया है मैंने
अब जान लो कितना प्यार किया है मैंने
Good Morning Dear
7- चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा।
8- थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना
थोड़ा मस्ती करना, थोड़ा बाहों में झुलाना
कुछ इस तरह से तुम मुझे, हर रोज जगाना…!
9- ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.
10- हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.
11- हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा
Good Morning Dear
12- ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए
ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए
आप मुस्कुराते रहो हमेशा तारो की तरह
हर सुबह बस यही, मेरा पैगाम तेरे लिए
Good Morning Dear
13- यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो,
खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो,
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान,
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो।
14- आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये…!
15- चाहत है हर सुबह उठायें तुमको,
प्यार से सीने से लगायें तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.
16- सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला,
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो आपका
ये प्यारा सा सवेरा Good Morning…
17- याद तो, तुम यु आते हो
जैसे सबसे जरुरी, काम हो तुम
मैं खुद को, रोक नहीं पाता हु
जैसे मेरी ज़िन्दगी का इनाम हो तुम
Good Morning
18- ए हवा तू मेरी गर्लफ्रेंड के पास तो जाती होगी
और उसको मेरा हाल भी बताती होगी,
ज़रा छू कर तो देख ले उसके दिल को
क्या उसको मेरी याद आती होगी!!
19- सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कह के अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ…!
20- फोन करके सुबह में जब आप जगाती है,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती हैं.
21- ये खुबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है,
ठंडी ठंडी हवायें दस्तक दे रही हैं,
उठकर देखो हसीन नज़रों को जरा,
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है
Good Morning
22- मेरी हर सुबह आपको देखने के बाद ही शुरू होती है
आपको देख कर ही लगता है सच में इस धरती पर पारियां भी होती है।
23- सुबह को सताना अच्छा लगता है
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है
जब याद आती है किसी की तो
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है…!
24- हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो.
25- खुबसूरत रात ने चादर सिमेट ली है,
सूरज ने प्यारी सी किरणे बिखेर दी हैं,
चलो जल्दी उठो और धन्यवाद कहो अपने रब से,
जिसने हमें ये प्यारी सी सुबह दी है
Good Morning
One Sided Love Shayari – एक तरफा प्यार वाली लव शायरी
आपने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से वो डायलॉग तो सुना ही होगा, ‘एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है”। यह सिर्फ एक डायलॉग नहीं बल्कि एक तरफा प्यार में पड़े आशिकों की हकीकत होती है। हर कोई अपनी ज़िंदगी में कभी न कभी किसी न किसी से एक तरफा प्यार ज़रूर करता है। किसी का प्यार मुक़म्मल हो जाता है तो किसी का प्यार उनकी आंखों के सामने ही किसी और का हो जाता है। ऐसे में वो उनकी खूबसूरती पर शायरी करते ही रह जाते हैं। अगर आपने भी कभी एक तरफा प्यार किया है तो मूव ऑन शायरी इन हिन्दी के साथ हम आपके लिए यहां one sided love shayari लेकर आये हैं।
1- ये इश्क़ है, वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना आना, ये मुकर जाएगा.
2- हम शायद तुझे पसंद नही,
ना जाने किस्मत का क्या इरादा है
मुझसा कोई और ना मिल पायेगा तुझे
ये मेरा वादा है।
3- एक तरफा ही सही पर दिल से प्यार किया है तुम्हे,
तुम्हे खबर नहीं पर हमने हर पल याद किया हैं तुम्हे।
4- मोहब्बत तो एक तरफा ही होती हैं जो
दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते हैं!!!
5- क्या क्या ख्व़ाब थे जाने कहाँ खो गये,
तुम भी किसी के साथ हो हम भी किसी के हो गये.
6- जहाँ तुम्हारी क़दर ना हो,
वहाँ जाना छोड़ देना चाहिए
चाहे वो किसी का घर हो
या किसी का दिल
7- मेरी जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर तेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए।
8- काश मैं तुम्हे अनदेखा करती जिस
तरह तुम मुझे अनदेखा करते हो!!!
9- एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है उन्हें
हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं
10- इश्क़ की नासमझी में हम सब कुछ गंवा बैठे,
उन्हें खिलौनों की जरूरत थी और हम दिल थमा बैठे.
11- ये दिल अब भी उससे प्यार करता है
अकेले में इसका इज़हार करता है
वो ठुकरा चुकी है अपनी मोहब्बत को
लेकिन ये कमबख्त फिर भी उससे प्यार करता है।
12- उनको भी हमसे मोहब्बत हो ये जरूरी तो नहीं,
इश्क़ ही इश्क़ की कीमत हो ये जरूरी तो नहीं।
13- किसी का प्यार लेके तुम
नया जहां बसाओगे
ये शाम जब भी आएगी
तुम हमको याद आओगे
14- हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.
15- जुबाँ उनके इशारों की गुलाम थी साहब
इश्क हमने अपनी बैचैनी से कर लिया
16- बस एक ही शख़्स जिससे मतलब था मेरा,
अफ़सोस की अब वो भी मुझसे बात नहीं करता।
17- मिल जाए तू मुझे बस यही काफी है,
मेरी हर साँस ने बस यह ही दुआ मांगी है,
जहाँ कही दिल खींचा जाता है तेरी तरफ,
लगता है तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है।
18- रखता नही वो अपने दिल को सम्भालकर,
कहता है बर्बाद हो गया इश्क़ लुटाकर.
19- एक तरफ़ा प्यार बिना पहियों के कार चलाने
जैसा है यह आपको कहीं नहीं लेकर जाएगा.
20- मैं तुम्हे प्यार करता हूँ और यह प्यार
मुझे हर दिन मारता हैं क्योंकि तुम मेरी
तरह महसूस नहीं करते
21- एकतरफा प्यार में दुःख तब होता है जब हमें पता चलता है कि…
जिसे हम अपना सब कुछ समझते थे,
वे हमे अपना कुछ नहीं समझते थे।
22- जो छोड़कर गया उसे याद मत कर,
गिरी हुए चीजों की फरियाद मत कर।
यहाँ सभी किरदार झूठे है…
तू किसी पर एतबार न कर।
23- कुछ इस तरह से जिन्दगी को मैंने आसान कर लिया,
भूलकर तेरी बेवफ़ाई को, मैंने तन्हाई से प्यार कर लिया.
24- दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है क्युकी
एक तरफा प्यार आज भी वफादार है
25- जो लोग एक तरफ़ा प्यार करते हैं,
अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते हैं,
नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ,
फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते हैं
True Love Shayari – सच्चा प्यार करने वाली शायरी
आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि सच्चा प्यार हर किसी की किस्मत में नहीं होता। यह बात सच ही है। दरअसल, आज के जमाने में प्यार भी स्मार्ट फोन की तरह काफी सस्ता हो गया है और आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है। यही वजह है कि लोगों को अपना पार्टनर बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता। भले ही फिर आप पार्टनर के लिए मिस यू शायरी ही क्यों न लिखते रह जाएं। मगर इसके बावजूद आज के जमाने में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो न सिर्फ सच्चे प्यार में विश्वास रखते हैं बल्कि अपने पार्टनर को सच्चा प्यार देते भी हैं। सच्चा प्यार करने वाले हर उस पार्टनर के लिए हम यहां लेकर आये हैं, सच्चा प्यार करने वाली शायरी ( true love shayari), जो आपको जरूर पसंद आएगी।
1- ये सच्चे प्यार का एहसास है मैं दूर हूं
पर मेरे दिल तेरे पास है,
वो लम्हा कितना हसीन होता है
तू पास होती है एक सुकून होता है।
2- सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो.
3- हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!
4- इसे चाहत तेरे सपनो से हिफाज़त की है,
तेरे ही वास्ते अपनो से बगावत की है,
तेरी मासूम निगाहों की कसम,
दिल तो दिल मेरी रूह ने भी तुझे मोहब्बत की है।
5- हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन,
जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन,
या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत,
वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन?
6- तलाश दिल को बस सुकून की होती है
रिश्तों के नाम चाहे जो हों
और इस दिल को सुकून तेरे पास होने से मिलता है।
7- सुबह शाम तुझे याद करते है हम
और क्या बताएं की तुमसे कितना
प्यार करते है हम।
8- दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे।।
9- आसमान हमसे नाराज़ है,
तारो का गुस्सा भी बेहिसाब है,
वो सब हमसे जलते है क्यूकी,
चाँद से भी बेहतर आप हमारे पास है।
10- मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।
11- लम्बी है मंजिल ना पास है किनारा कहते सब है,
पर ना कोई सहारा क्या अब याद नहीं आता ये बेचारा
या कोई और मिल गया हमसे भी प्यारा।
12- हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें.
13- तमाम उम्र गुजार देगें हम राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का एक वादा तो कर दे।
14- सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा।
15- गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
16- वो कह कह कर थक गए हमें
भूल जाने को पर मुझे उनकी यादें सोने कहाँ देती है,
मैं कोशिस करता हूं उन्हें भूल जाने की
पर मोहब्बत उनकी ऐसा होने कहाँ देती है।
17- टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से ,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
18- कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
19- तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती,
एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती,
यूं तो सब कुछ हमारे पास है,
बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती।
20- ना हीर की तमन्ना है,
ना परियों पर मरता हूँ,
एक भोली-भाली सी लड़की है,
मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ।
21- देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं,
दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर,
फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।
22- चाहत ने तेरी मुझे घायल कर दिया।
प्यार ने तेरे मुझे पागल कर दिया।
जिंदगी को हंस के जीना चाहते थे,
पर तेरी याद ने हमें दीवाना कर दिया।
23- प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं।
कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं।
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।
24- मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है.
25- इश्क़ करते हो, तो बस हल्के से इशारा कर दो
जरूरी नही, खुलेआम तमाशा कर दो
Sad Love Shayari – सैड लव शायरी
प्यार है तो ग़म भी है, मिलना है तो बिछड़ना भी है। यही दुनिया का दस्तूर है। किसी को अपना प्यार मिल जाता है तो कोई अपने प्यार के लिए ब्रेकअप शायरी करता रह जाता है। दोस्त पीछे छूट जाये तो पुराने दोस्त पर शायरी भी लिख लेता है। क्या करें, दिल ऐसा ही होता है। किसी की नहीं सुनता। अपने प्यार में ग़म में बस आंसू बहाता रहता है और sad love shayari कहता रहता है। अपनी गर्लफ्रेंड के लिए heart touching love shayari in hindi for girlfriend लिखता रह जाता है। अगर आपका भी दिल टूटा है और आप भी लव सैड शायरी की तलाश में हैं तो हम यहां आपके लिए sad love shayari का कलेक्शन लेकर आये हैं।
1- सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
2- मेरे हर दर्द की दवा हो तुम
तुम मेरी खुशी का कारण हो
मुझे बताओ तुम कौन हो
केवल यह शरीर मेरा है, इसमें तुम आत्मा हो।
3- तुझसे बिछड़ने के बाद
खुद को यही सिखाया हमने
हाथ तो मिलाया सबसे
पर कभी दिल नही मिलाया हमने
4- वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो.
5- खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है
6- इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
7- दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
8- मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नही देखा
मैने तेरी राह तो देखी पर तूने मुड़कर नही देखा
9- दुख का समा मुझे घेर लेता है,
जब तेरी याद में ये पल भर के लिए होता है,
ना जाने कब वो दिन आएगा,
जब हर पल इस ज़िन्दगी का तेरे साथ गुजर जाएगा.
10- हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है
11- उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको,
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली।
12- वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
13- जख्म तो आज भी ताज़ा हैं पर वो निशान चला गया
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया
14- उसे हमने बहुत चाहा था पर प न सके,
उसके सिवा ख्यालो में किसी और को ला न सके,
आँखों के आँसू तो सूख गये उन्हें देख कर,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।
15- ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते
16- मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही,
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही.
17- अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
18- इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…
19- गम मिला तो रो ना सके
खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है
जिसे चाहा उसे पा ना सके।
20- जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे;
याद उन्हें दिन रात किया करते थे;
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता;
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे.
21- नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
22- होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
23- कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।
24- हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
25- जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।
अगर आपको यहां दिए गए शायरी लव ((love shayari hindi)) और love shayari image पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।
ये भी पढ़ें-
Maa Ke Liye Shayari