सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दुखद निधन को 45 दिन बीत चुके हैं। उनके निधन का सच अब तक सामने नहीं आ पाया है। कोई उसे सुसाइड करार दे रहा है तो कोई मर्डर वाली बात पर दृढ़ है। मुंबई पुलिस इस मामले में अपनी जांच कर रही है और अब तक सुशांत सिंह राजपूत से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े रहे कई लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है। हालांकि अब इस केस में एक नया मोड़ आया है।
पिता ने दर्ज करवाई एफआईआर
दोस्तों-परिजनों से किया दूर
पैसों का भी खेल यहां
कृष्ण किशोर सिंह ने लिखवाया है कि यहां सारा खेल पैसों का था। सुशांत फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर कुर्ग में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। उसका दोस्त महेश शेट्टी भी इसके लिए राजी हो गया था। मगर रिया नहीं चाहती थी कि सुशांत फिल्म लाइन से दूर हो। जब उसने देखा कि सुशांत का बैंक बैलेंस भी काफी कम रह गया है तो उसने सुशांत को और परेशान करना शुरू कर दिया था। लॉकडाउन में सुशांत और रिया एक ही घर में रह रहे थे और फिर अचानक एक दिन वह सुशांत का कैश, जूलरी, मेडिकल रिपोर्ट्स डॉक्युमेंट्स और क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि लेकर वहां से चली गई थी। इस प्रकरण से सुशांत सिंह राजपूत काफी घबरा गया था।
बहन ने दिया था साथ
रिया के जाने के बाद सुशांत ने मुंबई में रहने वाली अपनी बड़ी बहन को घर बुला लिया था। वे 3-4 दिन उसके साथ रही थीं और उसे समझा-बुझाकर अपने घर लौट गई थीं। उनके जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सामने आ गई थी। उनके पिता ने स्पष्ट तौर पर नाम लेते हुए रिया चक्रवर्ती, उसके पूरे परिवार व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा है। मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो जांच के लिए बिहार से पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना कर दी गई है।
FIR registered now as family was in shock & Mumbai Police wasn't registering FIR, but forcing them to give names of big production houses & get them involved. It was heading in a different direction: Vikas Singh, Ex-Addl Solicitor General & lawyer of #SushantSinghRajput's father pic.twitter.com/7x9fWStH2i
— ANI (@ANI) July 29, 2020