ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
sushmita Sen Lalit Modi

सुष्मिता सेन IPL फाउंडर ललित मोदी को कर रही हैं डेट, देखिए दोनों की Pics

खेल, क्रिकेट लवर और आईपीएल फॉलोअर्स के लिए ललित मोदी का नाम नया नहीं है। अब ये नाम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार कोई खेल या स्कैम का मामला नहीं है। इस बार ललित मोदी पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं। 

साभार- इंस्टाग्राम

ललित मोदी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन के साथ अपनी नई और कुछ काफी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, लंदन में पूरी दुनिया घूमने के बाद मालदीव, सारडीनिया परिवार के साथ और मेरी बेटर लुकिंग पार्टनर सुष्मिता सेन के साथ- एक नई शुरूआत, एक नया जीवन आखिरकार। मैं बहुत खुश हूं। प्यार है, लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। लेकिन भगवान के कृपा से शादी भी होगी। मैं ये अनाउंस करता हूं कि हम दोनों साथ हैं। 

तस्वीरों के शेयर होते ही इन दोनों की शादी के रिपोर्ट्स आने लगे, तब ललित मोदी ने अगर से ट्वीट कर लोगों को ये साफ किया कि उनकी और सुष्मिता की अभी शादी नहीं हुई और दोनों एक दूसरे को सिर्फ डेट कर रहे हैं, लेकिन शादी भी जल्दी करेंगे। 

एक पुरानी तस्वीर में एक्ट्रेस ललित मोदी की लेट वाइफ मीनल मोदी के साथ भी नजर आती हैं जो ये बताता है कि भले ही ललित और मीनल के साथ सुष्मिता की दोस्ती पुरानी रही है। मीनल का साल 2018 में 64 साल की उम्र में निधन हो गया था। सुष्मिता सेन ने अपनी तरफ से न तो ललित मोदी के ट्वीट या इंस्टा पोस्ट पर कोई रिएक्शन दिया है और न ही अभी इस बारे में कुछ कहा है। हालांकि सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने इस पर रिएक्ट करते हुए मीडिया को बताया है कि उनकी बहन ने इस रिलेशनशिप के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं बताया है। 

ADVERTISEMENT

सुष्मिता सेन ललित मोदी के पहले मॉडल रोहमन शॉल और फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट को डेट कर चुकी हैं। हालांकि उन्होंने कुछ दिनों पहले शादी पर बात करते हुए कहा था कि तीन बार वो शादी के बहुत करीब थी, लेकिन उनके पार्टनर ने हर बार उन्हें लेट डाउन किया था।

15 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT